iQOO 11S: 16GB रैम के साथ इस स्मार्टफोन में मिलते हैं भर-भर के फीचर्स, जानें कितनी रखी है कीमत

iQOO 11S: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन iQOO 11S को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. iQoo 11S स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें 16 जीबी रैम और ITB तक की स्टोरेज भी प्रदान कराई गई है. iQoo 11S में आपको 6.78 इंच की 2K E6 एमोलेड डिस्प्ले भी देखने को मिल जाएगा.
iQOO 11S Features
आपको बता दें कि iQoo 11S में OriginOS 3 है जो कि एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. इस नए स्मार्टफोन में 6.78 इंच की सैमसंग 2K एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. फोन के साथ 4 एनएम पर बना स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 16 जीबी तक LPDDR5X रैम के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 GPU और 4013mm का वेपर चैंबर भी मौजूद है.
iQoo 11S Camera
अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें तीन रियर कैमरा दिया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony VCS IMX866 का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है. इस फोन में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Wi-Fi 7, ब्लूटूथ v5.3, USB OTG, NFC, Beidou, GPS, GLONASS, GALILEO और टाईप-सी पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इस फोन में कंपनी ने 4700mAh की तगड़ी बैटरी भी प्रदान कराई है जो 200W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
iQoo 11S Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने iQoo 11S की शुरुआती कीमत 3,799 चीनी युआन मतलब करीब 43,000 रुपए रखी है. वहीं इसके 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 4,099 चीनी युआन मतलब करीब 46,000 रुपए रखी है. इसके साथ ही फोन के 16 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत करीब 54,000 रुपए रखी गई है. हालांकि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.
यह भी पढ़ें: iQoo Neo 7 Pro 12GB रैम और 50MP कैमरा के साथ इस स्मार्टफोन में हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत