iQOO 9, iQOO 9 Pro, iQOO 9 SE स्मार्टफोन्स की नई सीरीज हुई लॉन्च, जानें सारी डिटेल्स
Feb 23, 2022, 22:53 IST
उम्मीद के मुताबिक iQOO ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज के तहत iQOO 9, iQOO 9 Pro और iQOO 9 SE स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. ये iQOO 7 लाइनअप के उत्तराधिकारी के रूप में आते हैं जबकि कंपनी ने देश में iQOO 8 सीरीज के लॉन्च को स्किप कर दिया था. iQOO 9 और iQOO 9 Pro मूल रूप से इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुए थे. IQOO 9 SE, iQOO Neo 5s का रीब्रांड वर्जन है जो दिसंबर 2021 में चीन में शुरू हुआ था. फोन फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 120W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, Android 12 और 16MP सेल्फी कैमरा से लैस हैं. भारत में iQOO 9 Pro की कीमत 8GB/256GB मॉडल के लिए 64,990 रुपये और 12GB/256GB संस्करण के लिए 69,990 रुपये है. यह लीजेंड और डार्क क्रूज कलर ऑप्शंस में आता है. iQOO 9 की कीमत 8GB/128GB मॉडल के लिए 42,990 रुपये और 12GB/256GB मॉडल के लिए 46,990 रुपये है. यह लीजेंड और अल्फा कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा. भारत में iQOO 9 SE की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 33,990 रुपये और टॉप-एंड 12GB + 256GB मॉडल के लिए 37,990 रुपये है. यह सनसेट सिएरा और स्पेस फ्यूजन कलर ऑप्शंस में पेश होगा. https://twitter.com/IqooInd/status/1495813394531696643