iQoo Neo 7 Pro 5G: इस दिन भारत में लॉन्च होगा iQoo का 50MP कैमरे वाला फोन, जानिए खूबी
iQoo Neo 7 Pro 5G: वीवो के सब ब्रांड और चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी iQoo ने iQoo Neo 7 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके iQoo Neo 7 रेसिंग एडिशन के री-ब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद की जा रही है। इसमें होल पंच डिस्प्ले डिजाइन होगा और iQoo Neo 7 Pro 5G की भारत में कीमत ₹38,000 से ₹42,000 के बीच होने की संभावना है।
इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC होने के कयास लगाए जा रहे हैं। ये भी माना जा रहा है की यह फोन पहले से मार्केट में मौजूद iQoo Neo 7 रेसिंग एडिशन के रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Vivo की सब ब्रांड iQoo ने इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। पहले से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 5 हजार mAh की बैटरी दी गई है जो 120 W रैपिड फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। iQoo Neo 7 Pro में 50 MP का बैक पैनल प्राइमरी कैमरा और 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
iQoo Neo 7 Pro 5G की क्या होगी कीमत
इसके रेसिंग एडिशन को 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए चीन में युआन 2,799 (लगभग ₹32,000) में लॉन्च किया गया था। हाल ही में iQoo के भारतीय मार्केट के CEO, Nipun Marya ने एक नए स्मार्टफोन की इमेज को ट्विटर पर शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि यह जल्द आ रहा है।
ट्विटर पर शेयर की गई इमेज के बीच में "Neo" था और इसके ऊपर और नीचे "7" और "P" दिख रहा था। टीजर से इसके Neo 7 Pro होने का संकेत मिल रहा था। हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर कोई खास पुष्टि नहीं की थी। इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया था।
स्मार्टफोन के क्या हैं फ़ीचर्स
इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर लगा हुआ M है। iQoo Neo 7 5G की लॉन्च पर कीमत 8 GB RAM+128 GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹29,999 और 12 GB RAM+256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का की कीमत ₹33,999 थी।
कंपनी ने इसे फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर्स में पेश किया था। डुअल सिम स्लॉट के साथ आने वाला iQoo Neo 7 5G एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का Full HD + (1,080x2,400 pixel) AMOLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट है।
इसे भी पढ़ें: Jio Tag: जियो की ब्लुटूथ डिवाइस लॉन्च होने से Apple को मिलेगी टक्कर, जानें कीमत और ऑफर्स