iQoo Neo 7 Pro: 12GB रैम और 50MP कैमरा के साथ इस स्मार्टफोन में हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

 
iQoo Neo 7 Pro: 12GB रैम और 50MP कैमरा के साथ इस स्मार्टफोन में हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

iQoo Neo 7 Pro: iQOO ने अपना एक नया स्मार्टफोन नियो 7 प्रो (Neo 7 Pro) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने कई सारे फीचर्स प्रदान कराए हैं. ये नया स्मार्टफो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है. कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई है. ये 120 वॉट फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. iQoo Neo 7 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया गया है. इतना ही नहीं इस नए स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले प्रदान कराया गया है. इसके साथ ही इसमें 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज भी मौजूद है. कंपनी ने इस फोन को दो रंगों में मार्केट में उतारा है.

iQoo Neo 7 Pro 5G Features

अब इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट दिया है. ये फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड फनटच OS 13 लेयर काम करता है. इसमें कंपनी द्वारा 12GB तक का रैम प्रदान कराया गया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का दिया है. वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा सेल्फी और फ्रंट रिकॉर्डिंग के लिए कंपनी द्वारा इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध कराया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही iQoo Neo 7 Pro में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, जीएनएसएस, NavIC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे विकल्प प्रदान कराए गए हैं. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. साथ ही इसमें आईआर ब्लास्टर भी दिया गया है जो आपके स्मार्टफोन को रिमोट में बदल सकता है.

iQoo Neo 7 Pro 5G Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने iQoo Neo 7 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए रखी है. वहीं इसके 12GB+256GB वेरिएंट के लिए आपको 37,999 रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. इस फोन को कंपनी 15 जुलाई 2023 से अमेजन, रिटेल आउटलेट्स और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इतना ही नहीं 18 जुलाई तक इस फोन को खरीदने पर 1 हजार रुपए तक की छूट भी दी जाएगी. वहीं एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को अतिरिक्त 2 हजार रुपए की इंस्टेंट छूट प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें: iQoo इस दिन उतारेगा भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Tags

Share this story