iQOO Neo 7 Pro: 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है आईक्यू का नया स्मार्टफोन, जानें खूबी

iQOO Neo 7 Pro: भारतीय बाजार में बहुत जल्द शाओमी और सैमसंग को टक्कर देने आईक्यू अपना नया स्मार्टफोन नियो 7 प्रो बहुत जल्द उतारने वाला है. अगले महीने कंपनी इस फोन को लॉन्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, जून महीने में आईक्यू अपना नया फोन पेश करेगा. आपको बता दें, भारत में ये फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है. लांच होने से पहले आईक्यू के नए फोन की डिटेल्स लीक हो गई हैं. बिक्री के लिए इसे अमेजॉन के माध्यम से बेचा जाएगा. इसकी डिस्प्ले 6.78 इंच फुल एचडी+ होगी और साथ में सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले होगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर है.
आईक्यू के फोन बैटरी के मामले में काफी अच्छे होते हैं. नए फोन में कंपनी ने 5000mAh बैटरी दी है जो 120W फास्ट चार्जर के साथ आती है. खबर है कि इसे बहुत कम कीमत में पेश किया जा सकता है. फीचर के हिसाब से इस फोन की कीमत कम बताई जा रही है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है.
iQOO Neo 7 Pro की क्या होगी कीमत
भारतीय बाजार में इसे करीब 40,000 रुपए में पेश किया जा सकता है. इसके पुराने वर्जन नियो 7 की कीमत 29,999 रुपए थी. बात करें इसके प्रो वर्जन की तो उसकी कीमत 39,999 रुपए हो सकती है. इस रेंज में कई फोन बाजार में पहले से उपलब्ध हैं अब उनका मुकाबला आईक्यू के नियोब 7 प्रो स्मार्टफोन से होगा.
लोग जल्दी स्मार्टफोन बदलते नहीं हैं इसलिए हमेशा बढ़िया फीचर और बढ़िया ब्रांड वाला फोन ही लेना चाहिए. आईक्यू जब से भारत में आया है तब से उसने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. इस फोन की एक खासियत ये भी है कि ये जल्दी हैंग नही होता है और इसकी बैटरी काफी अच्छा बैकअप देती है.
इसे भी पढ़ें: Lenovo ThinkPad X1 Nano: 16GB रैम और 1TB हार्डडिस्क के साथ आ गया बेहतरीन लैपटॉप, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश