iQOO Neo 7: नेक्स्ट लेवल गेमिंग का एक्सपीरिएंस कराएगा आईक्यू का ये स्मार्टफोन, जानें लॉन्चिंग डेट
iQOO Neo 7: स्मार्टफोन में गेम खेलना एक आम बात है लेकिन अगर आपको एक नेक्स्ट लेवल के गेमिंग एक्सपीरिएंस की तरफ ले जाएं तो एक अलग ही अनुभव मिलेगा. कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस आपको आईक्यू का ये स्मार्टफोन कराने वाला है. आईक्यू नियो 7 की लॉन्चिंग डेट का कंपनी ने खुलासा कर दिया है. इस स्मार्टफोन को 16 फ़रवरी को लॉन्च किया जाएगा. चीन में लॉन्च हो चुका आईक्यूओओ नियो 7 अब भारत में आने के लिए भी तैयार है. ये फोन ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस फोन में एआरएम माली-जी610 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर में है, जिसमें 12GB तक एलपीडीडीआर5 रैम और 256GB यूएफएस 3.1 स्टोरेज है.
फोन की बिक्री 19 या 20 फरवरी से शुरू हो सकती है. ये फोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इसमें में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट, 19.8:9 आस्पेक्ट रेश्यो, HDR10+, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 2000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 1.07 बिलियन कलर्स, DCI-P3 कलर गैमट और 1500nits तक स्क्रीन है.
iQOO Neo 7 की क्या है खासियत
इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे है, जिसमें OIS के साथ 64MP कैमरा, LED फ्लैश, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा है.
भारत में आईक्यूओओ Neo 7 की कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 34,999 रुपये रखी गई है. कंपनी 4,000 रुपये के कैशबैक (बैंक और एक्सचेंज बोनस) का लॉन्च ऑफर देगी, जिससे कीमत घटकर 30,999 रुपये हो जाएगी. फोन की बिक्री 19 या 20 फरवरी से शुरू हो सकती है.
गेमिंग स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G एसए/एनएसए, ब्लूटूथ 5.3, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/ग्लोनास, वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी और NFC शामिल हैं. Android 13 पर आधारित इस फोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी ऑडियो से लैस है.
इसे भी पढ़ें: Realme GT Neo 5: 240W फास्ट चार्जिंग के साथ 16GB रैम वाले वैरियंट ने की धमाकेदार एंट्री, जानिए खासियत