iQoo Smartphone: 5,000mAh बैटरी वाले नियो 7 प्रो फोन का टीजर हुआ रिलीज, जानिए खूबी

 
iQoo Smartphone: 5,000mAh बैटरी वाले नियो 7 प्रो फोन का टीजर हुआ रिलीज, जानिए खूबी

iQoo Smartphone: कंपनी ने इस फोन में 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया है. ट्रेंड हुए टीजर में एक फोटो नजर आ रही है इसमें बीच में नियो और नीचे P दिख रहा है. ये जानकारी लीक हुई इन्फॉर्मेशन से मिली है फिलहाल ऑफिशियली अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. इसमें एमोलेड डिस्प्ले 6.78 इंच दिया गया है. इसकी फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी केवल 10 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होता है. बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. बैक कैमरे में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. प्रोसेसर की बात करें तो आईक्यू नियो 7 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC दिया गया है.

कलर वैरियंट की बात करें तो इसमें सिर्फ ब्लैक कलर आने की सम्भावना है. रैम और इंटरनल स्टोरेज में काफी अच्छा रेस्पोंस मिला है. जल्द ही आईक्यू अपने बेहतरीन फोन नियो 7 प्रो 5G को पेश करने वाली है. आईक्यू के फोन के फीचर्स बढ़िया होते हैं. इसमें 120W फ़्लैश चार्जिंग दी हुई है. जानकारी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन 20 जून को लॉन्च होगा. लॉन्च होने से पहले आईक्यू के इस फोन के फीचर्स लीक हो गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

iQoo Smartphone की क्या है खूबी

डिस्प्ले के मामले में इसमें 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है. ये एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड फनटच OS 13 पर चलता है. नियो 7 5G फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है. पुराने फोन को कंपनी ने नियो 7 फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में पेश किया था. ये ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आता है.

नियो 7 5G फोन के 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये हो सकती है वहीँ 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये हो सकती है. आईक्यू नियो 7 प्रो की कीमत करीब 38,000 रुपये से 42,000 रुपये के बीच है. इसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Nothing Phone 1: लग गई लॉटरी! पूरे 9000 रूपए डिस्काउंट के साथ यहां मिल रहा नथिंग स्मार्टफोन, जानें ऑफर

Tags

Share this story