iQoo TWS Air Pro: डुअल माइक्रोफोन AI कॉल नॉइज़ रिडक्शन के साथ आ गया बेहतरीन ईयरबड्स, जानिए खूबी
iQoo TWS Air Pro: जबरदस्त साउंड के साथ आईक्यू बेहतरीन ईयरबड्स लेकर आया है. चीन में आईक्यूओओ नियो 8 सीरीज को लॉन्च किया गया. इसके साथ ही कंपनी ने अपना ईयरबड्स भी पेश किया है, जिसका नाम आईक्यूओओ टीडब्ल्यूएस एयर प्रो है. नए घोषित iQoo TWS Air Pro में इन-ईयर डिज़ाइन है. ईयरबड्स में कंपनी के डीपएक्स 2.0 स्टीरियो प्रभाव के साथ 14.2 मिमी ड्राइवर हैं. कंपनी ने AAC और SBC जैसे ऑडियो कोडेक्स समेत ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है. आईक्यू ने नए TWS वियरेबल्स को धांसू बैटरी बैकअप और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है.
गेमिंग के लिए इसमें 88ms “अल्ट्रा-लो लेटेंसी” मोड और धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग शामिल है. ईयरबड्स में कंपनी के डीपएक्स 2.0 स्टीरियो प्रभाव के साथ 14.2 मिमी ड्राइवर हैं. कंपनी ने AAC और SBC जैसे ऑडियो कोडेक्स समेत ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है. कंपनी के मुताबिक, नए ईयरबड्स में एडेप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसलेशन, डुअल माइक्रोफोन AI कॉल नॉइज़ रिडक्शन और स्पष्ट साउंड देने के लिए एक DNN एल्गोरिथम भी है.
iQoo TWS Air Pro की क्या है कीमत
ईयरबड्स की बिक्री 31 मई से चीन में शुरू होगी. आईक्यू के नए TWS एयर प्रो की कीमत CNY 299 यानी करीब 3,510 रुपये है. वर्तमान में वीवो चीन के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. नए TWS वियरेबल्स के दो कलर ऑप्शन्स- स्टार येलो और स्टार डायमंड व्हाइट हैं.
नए TWS एयर प्रो में 420mAh की बैटरी है. इसके हर बड में 29mAh की बैटरी है. दावा है कि ईयरबड्स में चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है. चार्जिंग के लिए केस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है. आईक्यू ने नए TWS वियरेबल्स को बेहतरीन बैटरी बैकअप और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है. धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली है.
इसे भी पढ़ें: iQOO Z7s Smartphone: फनटच OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ गया डैशिंग फोन, जानें कीमत