iQoo Z6 5G: Funtouch OS 12 वाले आईक्यू स्मार्टफोन में मिल रहा डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर
iQoo Z6 5G: आईक्यू का जेड7 स्मार्टफोन लॉन्च होते ही कंपनी ने अपने पुराने मॉडल में डिस्काउंट दिया है. Z6 5G स्मार्टफोन Funtouch OS 12 की लेयर वाले Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. ये फोन डुअल सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आता है. कंपनी ने iQoo Z6 5G के नए प्राइस के साथ ही इस पर अतिरिक्त डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स की भी जानकारी दी है. इस हैंडसेट में ऑक्टाकोर Snapdragon 695 चिपसेट है. यह तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है. कंपनी ने पिछले वर्ष लॉन्च किए गए आईक्यू Z6 5G का प्राइस घटा दिया है. हाल ही कंपनी ने भारत में Z7 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया था.
फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
iQoo Z6 5G में कितनी मिल रही छूट
यह स्मार्टफोन 128 GB की इंटरनल स्टोरेज और दो कलर्स पैसिफिक नाइट और नॉर्वे ब्लू में उपलब्ध है. कंपनी ने Z6 5G के सभी वेरिएंट्स के प्राइस 1,000 रुपये घटाए हैं. इसके 4 GB वेरिएंट का प्राइस 15,499 रुपये था और यह घटकर 14,499 रुपये हो गया है. इसके 6 GB और 8 GB वेरिएंट्स के प्राइस घटकर 15,999 रुपये और 16,999 रुपये हो गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने HDFC बैंक और ICICI बैंक के कार्ड पर 1,000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट की जानकारी दी है.
इसकी 5,000mAh की बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह भारतीय मार्केट के लिए डिवेलप किया गया उसका पहला हैंडसेट है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें मेन लेंस 50MP का है, जिसमें सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर लगा है. इसके अलावा 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का बोकेह कैमरा दिया गया है. इसमें 16MP का सैमसंग 3P9 सेल्फी कैमरा है.
इसे भी पढ़ें: iQOO Z7 5G: ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर वाले स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, जानें खासियत