iQOO Z7 Pro: Google Pixel 6a को पटकनी देने आ रहा ये नया स्मार्टफोन, मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

iQOO Z7 Pro: स्मार्टफोन निर्मता कंपनी आक्यूओओ (iQOO) इस महीने के अंत यानी 31 अगस्त को अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन में माना जा रहा है कि काफी एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे. इतना ही नहीं ये नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 6ए (Google Pixel 6a) और मोटोरोला एज 40 (Motorola Edge 40) जैसे स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को कंपनी 25 हजार रुपए के रेंज में मार्केट में उतार सकती है.
iQOO Z7 Pro Specifications
आपको बता दें कि iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. साथ ही इसमें 2MP का बोकेह कैमरा भी होगा. साथ ही इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा. इसके अलावा इस आगामी फोन का डिजाइन काफी स्लीक होने वाला है. जानकारी के अनुसार इस नए स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही इसके फ्रेम में मेटल फिनिश दिया जाएगा. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन मीडियाटेक SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. कंपनी अपने इस फोन में 4,600mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराएगी. ये बैटरी 66W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इस चार्जर से ये फोन महज एक घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. साथ ही ये फोन Android 13 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. कंपनी अपने इस फोन में 12GB का रैम दिया जाएगा. साथ ही इसमें 256GB का स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगा.
iQOO Z7 Pro Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 25 हजार रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो कंपनी का आने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Oppo Reno 10 5G इस बेहतरीन स्मार्टफोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्कॉउंट, होगी बंपर बचत, जानें ऑफर डिटेल्स