iQOO Z7s Smartphone: फनटच OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ गया डैशिंग फोन, जानें कीमत
iQOO Z7s Smartphone: आईक्यू का यह स्मार्टफोन Snapdragon 695 पर काम करता है. आईक्यू Z7s 5G में 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह फोन 6MP के प्राइमरी कैमरे और 16MP के सेल्फी कैमरा से लैस है. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट, 5जी, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक से लैस है. यह फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में 6GB/8GB RAM दी गई है, जिसे वर्चुअल रैम द्वारा 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है.
आईक्यू ने अपने फैंस के लिए नया स्मार्टफोन जेड7एस लॉन्च किया है. इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए फोन मोशन कंट्रोल, 1200Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और अल्ट्रा गेम मोड जैसे फीचर्स से लैस है. इसमें 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है.
iQOO Z7s Smartphone के क्या हैं फ़ीचर्स
फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. iQOO Z7s 5G में 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 360Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स तक है. इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
यह स्मार्टफोन Norway Blue और Pacific Night में खरीदा जा सकता है. फोन के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है, वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए iQOO इंडिया वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है. अमेजन पर बैंक ऑफर्स इस्तेमाल करने के बाद यह फोन 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: OnePlus 12 5G: लॉन्च से पहले लीक हुई वनप्लस ने नए स्मार्टफोन के फीचर्स, जानें डिटेल्स