Battleground Mobile India खेलते समय आ रहा है Error, इन टिप्स की मदद से तुरंत करें फिक्स

 
Battleground Mobile India खेलते समय आ रहा है Error, इन टिप्स की मदद से तुरंत करें फिक्स

Battleground Mobile India ( BGMI ) पिछले महीने ही Android यूजर्स के लिए Google Play पर जारी किया था. इससे पहले ( BGMI ) सिर्फ बीटा वर्जन में उपलब्ध था. लेकिन अभी इसमें कुछ गेमर्स को गेम खेलते समय दिक्कत का सामना करना पङ रहा है. गेम खेलते समय "Server is Busy, please try again later. Error Code: Restrict area' आ रहा है बता दें कि जब गेम बीटा वर्जन में था तब भी यूजर्स को सर्वर बिजी की बहुत दिक्कत हुई थी और अब स्टेबल वर्जन में भी Error जैसी दिक्कत का सामना करना पङ रहा है. इस Error के कारण कभी-कभी गेम लोड भी नहीं होता है. आखिर ये क्यों होता है और इस Problem को कैसे Fix कर सकते हैं आइए जानते हैं.

गेम का साइडलोड वर्जन:

Battleground Mobile India पर Server Busy होने का कारण गेम का साइडलोडेड वर्जन भी हो सकता है तो एक बार अपने फोन से गेम को Uninstall कर दें, और फिर Play Store से ( BGMI ) को फिर से install करें. इस बात का ध्यान रखें कि Battleground Mobile India गेम को किसी थर्ड-पार्टी स्टोर या Apk फाइलों को डाउनलोड ना करें. क्योंकि ऐसा करने से Server Busy की दिक्कत फिर से हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

भारत के बाहर से गेम को ऐक्सेस करना:

अगर आप भारत के बाहर से Battleground Mobile India ( BGMI ) को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं तो आपको Server busy की दिक्कत हो सकती है. ( BGMI ) अधिकारिक सिर्फ भारत में उपलब्ध है. इसलिए अगर यूजर किसी अन्य देश से गेम को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं तो Server busy का Error आ सकता है.

स्लो इंटरनेट कनेक्शन:

अगर आप ( BGMI ) गेम खेलना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. गेम शुरू होने से लेकर खेलने तक इंटरनेट कनेक्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. साथ ही यूजर के पास एक स्थिर Wi-Fi या ब्रॉडबैंड कनेक्शन नहीं है तो Server busy का Error आ सकता है इसलिए एक बार इंटरनेट कनेक्शन की जांच कर लें.

अनसपोर्टेड डिवाइस का होना:

अनसपोर्टेड डिवाइस, यह भी एक बङा कारण हो सकता है शायद आपने इस पर गौर ना किया हो. क्योंकि Battleground Mobile India गेम खेलने के लिए आपके पास एक ऐसा डिवाइस होना जरूरी है जो Google Play Store को सपोर्ट करता है. अगर आप किसी अनसपोर्टेड या एमुलेटर डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो Server busy का Error आएगा. इसलिए इस बात का ध्यान रहे कि आपके पास ( BGMI ) सपोर्टेड डिवाइस हो. वरना इस Error का सामना करना पङ सकता है.

यह भी पढें: गेमर्स के लिए शानदार फीचर्स के साथ Poco F3 GT भारत में हुआ लॉन्च, गेमिंग के लिए मिलेगा स्पेशल ट्रिगर

Tags

Share this story