itel A60: 5,000mAh बैटरी के साथ बहुत सस्ते में मिल रहा ये स्मार्टफोन, जानिए खूबी

 
itel A60: 5,000mAh बैटरी के साथ बहुत सस्ते में मिल रहा ये स्मार्टफोन, जानिए खूबी

itel A60: एक सस्ते स्मार्टफोन की कीमत आजकल 7 से 10 हजार के बीच होती है लेकिन आईटेल आपको सारे फीचर्स से लैस स्मार्टफोन 6000 रूपए से भी कम में मिल रहा है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले और डुअल सेटअप कैमरा है. इसके साथ ही डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसी सुविधाएं भी हैं. आईटेल ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपना सबसे किफायती स्मार्टफोन A60 लॉन्च किया है. स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- डॉन ब्लू, वर्ट मेंथे और सेफायर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.

हैंडसेट को भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है. इसमें नॉन रिमूवेबल बैक पैनल मिलता है, जो दिखने में ग्लास पैनल जैसा लगता है. इस एंट्री-लेवल फोन में 1.4GHz क्वाड-कोर SC9832E प्रोसेसर मिलता है. स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है जिससे स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें आप दो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

itel A60 की क्या है कीमत

यह स्मार्टफोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में आता है. कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रूपए रखी है. बॉक्स में स्मार्टफोन के अलावा एक चार्जर, यूएसबी केबल, प्लास्टिक केस और सिम इजेक्टर पिन दी गई है. फोन का रियर कैमरा सेटअप काफी बड़े साइज का है. इसमें डुअल रियर कैमरा के साथ एक LED फ्लैश और एक फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. फोन एंड्रॉइड 11 गो एडिशन के साथ आता है.

इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले है, जो एचडी 1612 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. डिस्प्ले पैनल में 267 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और एक वॉटर-ड्रॉप-शेप्ड नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा है. इसके राइट साइड में लॉक-अनलॉक बटन के साथ वॉल्यूम रॉकर कीज मिलते हैं. जबकि लेफ्ट साइड में सिम ट्रे दी गई है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा और एक VGA कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए, 5MP कैमरा मिल जाता है.

इसे भी पढ़ें: Automatic Solar Light: लूट लो! पूरे 72% डिस्काउंट के साथ मिल रही ये सोलर लाइट, अब बिजली के बिल को कहें Bye -Bye; जानें खूबी

Tags

Share this story