itel P40 Plus: बहुत जल्द आ रहा 7000mAh की बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, जानें फ़ीचर्स
itel P40 Plus: कम्पनी आइटेल ने इस फोन के डिजाइन और फिचर्स का खुलासा कर दिया है। इस स्मार्टफोन को Amazon पर बिक्री के लिए रखा जाएगा। Amazon पर इस स्मार्टफोन के फीचर्स का पता चलता है। इस ई-कॉमर्स साइट पर दावा किया गया है की यह स्मार्टफोन भारत का पहला 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा। सबसे खास बात यह है कि इस फोन की कीमत ₹9000 से भी कम है। इस विशाल बैटरी के साथ इस फोन को 41 घंटे का टॉकटाइम, 14 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 16 घंटे की चैटिंग की सुविधा मिलती है।
कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि itel 40+ USB TYPE C पोर्ट के जरिए 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसे दमदार बैटरी लाइफ के साथ पेश किया जाने वाला है।
itel P40 Plus की क्या है खूबी
आइटेल P40+ में मोटे बॉटम बेज़ल के साथ एक पंच-होल डिस्प्ले होगा। यह डिवाइस एक शानदार ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, यह संभव है कि यह डिवाइस साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होगा, जो आपको इंस्टेंट और सुरक्षित अनलॉक करने में सहायक होगा।
हालंकि अभी तक इस फोन के उपलब्ध कलर ऑप्शंस के बारे में जानकारी नहीं हो पाई है। itel P40+ एक high version के रूप में लॉन्च होगा जो itel P40 के साथ मिलेगा और इसकी घोषणा मार्च में हुई थी।
Itel P40 Plus के क्या हैं फीचर्स
आइटेल P40+ एक नया फोन है जो पहले से ही अफ्रीकी बाजारों में उपलब्ध है, विशेष रूप से नाइजीरिया में। यह फोन एक 6.8 inch के LCD पैनल के साथ आता है, जो HD+ रिजॉल्यूशन और 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो प्रदान करता है। कैमरे की बात की जाए तो इसका फ्रंट कैमरा 8 MP का है और रीयर कैमरा सेटअप में आपको 13 MP + AI लेंस वाला ड्यूल-कैमरा सिस्टम मिलता है।
itel P40+ Unisoc T606 चिपसेट, 4 GB RAM, और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी से पावर पैक्ड है। यह फोन Android 12 OS के साथ आता है और 128 GB की स्टोरेज स्पेस प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें: Infinix Note 30 5G: JBL स्पीकर से लैस 108MP कैमरे वाले फोन ने मारी धांसू एंट्री, जानिए कीमत