iTel Tablet: भारतीय बाजार में रेडमी और मोटोरोला कंपनी के टैबलेट को टक्कर देने के लिए आईटेल ने किफायती टैबलेट लॉन्च कर दिया है. ऑफलाइन स्टोर्स और iTel के आधिकारिक वेबसाइट पर ये टैबलेट खरीदने के लिए उपलब्ध है. मेटल यूनीबॉडी से लैस ये टैबलेट 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई, 3.5 एमएम जैक और ओटीजी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. अगर आप एक सस्ता टैबलेट ढूंढ रहे हैं तो आप आईटेल कंपनी का बढ़िया टैबलेट खरीद सकते हैं. आईटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक बजट टैबलेट पेश किया है. कंपनी ने इसका नाम आईटेल पैड वन नाम दिया है.
इसके दो कलर वेरिएंट- डीप ग्रे और लाइट ब्लू उपलब्ध है. आईटेल पैड वन टैबलेट में HD+ रिजॉल्यूशन वाला 10.1-इंच का डिस्प्ले है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से 512GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है.

iTel Pad One की क्या है कीमत
आईटेल टैबलेट का सिंगल वैरिएंट 4GB रैम + 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. इस टैबलेट में 6000mAh की बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें स्क्वायरिश कैमरा आईलैंड के साथ 5MP का रियर कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट में 8MP का फ्रंट कैमरा है.
इसमें यूनिसोक SC9863A1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. ये Android 12 Go एडीशन पर काम करेगा. इसमें में डुअल स्पीकर्स भी दिया गया है. मेटल यूनीबॉडी से लैस ये टैबलेट 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई, 3.5 एमएम जैक और ओटीजी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है.
इसे भी पढ़ें: Vivo V27e Smartphone: Android 13 OS के साथ वीवो का ये फोन दे रहा Samsung को टक्कर, जानें खासियत