itel S23: बजट रेंज में बहुत जल्द लॉन्च होगा 50MP कैमरे वाला स्टाइलिश फोन, जानें फीचर्स

 
itel S23: बजट रेंज में बहुत जल्द लॉन्च होगा 50MP कैमरे वाला स्टाइलिश फोन, जानें फीचर्स

itel S23: बहुत सस्ते में आईटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता स्मार्टफोन पेश किया है जिसका नाम S23 है. ये फोन 16GB रैम के साथ आएगा. फिलहाल अभी ये लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन लॉन्च से पहले इसके फीचर्स लीक हो गए हैं. लीक हुई जानकारी से पता चला है कि इसका कैमरा 50 मेगापिक्सल होगा जो कम बजट रेंज में देना काफी मुश्किल है. भारत में लोग सस्ते फोन और ज्यादा फीचर की तरफ ज्यादा अपना इंट्रेस्ट दिखाते हैं. उस हिसाब से ये फोन उन्ही लोगों के लिए बना है जो कम कीमत में ज्यादा फीचर वाला फोन खरीदना चाहते हैं.

जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपने इस धांसू स्मार्टफोन को 7 जून से 10 जीन के बीच पेश कर सकती है. कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. लीक रिपोर्ट के अनुसार ये बात सामने आई है. अगर आप चाहें तो वर्चुअल रैम के तौर पर 8GB तक इसे बढ़ा भी सकते हैं. स्टोरेज के लिए इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

itel S23 की क्या हो सकती है कीमत

लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार, आईटेल के इस फोन की कीमत करीब 8 हजार से 10 हजार रूपए तक हो सकती है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब 16GB रैम वाला स्मार्टफोन 10,000 रूपए से कम कीमत में आ रहा है. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर ये फोन बिक्री के लिए बहुत जल्द उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से सिर्फ फीचर्स की जानकारी सामने आई है. कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई खास पुष्टि नहीं हुई है.

आपको बता दें आईटेल के स्मार्टफोन को व्हाइट या सिल्वर कलर में पेश किया जा सकता है. इसकी डिस्प्ले HD+ 6.6 इंच के साथ आती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है जो काफी शानदार फोटो क्लिक करता है. अगर कोई दूर की फोटो आप खींचना चाहते हैं तो 10X तक ज़ूम भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G: लूट मच गई! रेडमी का 48MP कैमरे वाले फोन की कीमत में हुई कटौती, जानिए ऑफर

Tags

Share this story