Itel Smart TV: 24W बॉक्स स्पीकर के साथ आ गई बहुत सस्ती स्मार्टटीवी, जानें खासियत

 
Itel Smart TV: 24W बॉक्स स्पीकर के साथ आ गई बहुत सस्ती स्मार्टटीवी, जानें खासियत

Itel Smart TV: धमाकेदार साउंड के साथ आइटेल ने Linux टेलीविजन की L सीरीज पेश की है. इसमें आपको बढ़िया साउंड के साथ स्मार्टटीवी देखने का एक्सपीरिएंस मिलेगा. सीरीज में दो मॉडल पेश किए गए हैं. यह दिखने में काफी स्टाइलिश हैं. इन दोनों मॉडल्स का नाम L3265 और L4365 है.

एल सीरीज़ में एक इमर्सिव ऑडियो और डॉल्बी ऑडियो का 24W बॉक्स स्पीकर मिलेगा. यह प्री-इंस्टॉल ओटीटी ऐप्स के साथ आता है. एल सीरीज टीवी प्रीइंस्टॉल्ड ओटीटी ऐप्स के साथ आता है. यूज़र्स के लिए अपने फोन, टैबलेट या लैपटॉप से ​​सीधे अपने टीवी पर पसंदीदा स्ट्रीमिंग शो देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Itel Smart TV की क्या है कीमत

आइटेल 32-इंच स्मार्ट टीवी की कीमत सिर्फ 8,999 रुपये है तो वहीं 43-इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 16,599 रुपये है. भारत में ओटीटी की डिमांड बढ़ी है इसी वजह से कंपनी ने यही लिनक्स टीवी पेश किया है. 32-इंच में 250 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, तो वहीं 43-इंच में 300 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है.

Itel Smart TV: 24W बॉक्स स्पीकर के साथ आ गई बहुत सस्ती स्मार्टटीवी, जानें खासियत
itel smart tv 32 inch linux

लिनक्स टीवी के क्या हैं फीचर

ये टीवी Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित हैं और इनमें 512MB+4GB की मेमोरी है. स्मार्टटीवी में HD Ready और 43-इंच में FHD स्क्रीन मिलती है. L4365 टीवी बजाज फाइनेंस लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के साथ उपलब्ध आसान EMI विकल्पों के साथ आता है.

इसे भी पढ़ें: Noise ColorFit Pro 4: बहुत सस्ते दाम में मिल रही हेल्थ मॉनिटर करने वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Tags

Share this story