itel Smartphones: 7000mAh बैटरी और 4GB रैम के साथ आया सस्ता स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

 
itel Smartphones: 7000mAh बैटरी और 4GB रैम के साथ आया सस्ता स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

itel Smartphones: भारतीय मार्केट में अपनी पहचाने बनाने को itel ब्रांड ने हालही में अपने दो नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन itel P40+ और itel A60s को बाजार में पेश किया है. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत भी 9 हजार रुपए से भी कम रखी गई है. इसके अलावा itel P40+ में 7 हजार एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है. वहीं itel A60s में 5 हजार एमएएच बैटरी प्रदान कराई गई है. वर्चुअल रैम फीचर की मदद से ये फोन 8GB तक रैम ऑफर करते हैं. इंटरनल स्‍टोरेज 128 जीबी तक मौजूद है. 

itel P40+ Features

अब आपको इसके फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने itel P40+ में 6.8 इंच का HD+ पंच होल डिस्‍प्‍ले उपलब्ध कराया है. इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है जिसे वर्चुअल रैम फीचर की मदद से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है. इस नए स्मार्टफोन की खास बात इसकी बैटरी है क्योंकि कंपनी ने इसमें 7000mAh की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही ये 18 वॉट चार्जर को भी सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि बैटरी 18 दिनों का स्‍टैंडबाय टाइम प्रदान करने में सक्षम है. 

WhatsApp Group Join Now

itel P40+ Camera

अब इन फोन के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया हुआ है. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया गया है. साथ ही फोन में 2 नैनो सिम लगाए जा सकते हैं. iTel P40+ में Unsioc T606 प्रोसेसर पर काम करता है.

itel A60s

अब इस स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.6 इंच का एचडी प्‍लस वॉटरड्रॉप डिस्‍प्‍ले उपलब्ध कराया है. इसमें भी 4 जीबी की रैम जिसे वर्चुअल फीचर की मदद से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है. फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जिसे 10 वॉट के चार्जर का सपोर्ट है. इस फोन में 8MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

itel Smartphones Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने 4GB + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत देश में 8099 रुपए रखी है. इसे फॉरेस्ट ब्लैक और आइस सियान रंगों में खरीदा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर itel A60s को शैडो ब्लैक, मूनलाइट वॉयलेट और ग्लेशियर ग्रीन रंगों में उपलब्ध कराया गया है. इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 6299 रुपए रखी है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi Foldable Smartphone Samsung को टक्कर देने आ रहा शाओमी का नया स्मार्टफोन, अगले महीने होगा लॉन्च

Tags

Share this story