Itel Smartwatch 2ES: बहुत सस्ते में मिल रही Apple Watch जैसी दिखने वाली स्मार्टवॉच, जानिए कीमत
Itel Smartwatch 2ES: हेल्थ से लेकर स्मार्टफोन की हर एक्टिविटी अब आपको स्मार्टवॉच पर मिलेगी. आईटेल ने बाजार में ऐपल वॉच जैसी दिखने वाली एक बेहतरीन 2ES स्मार्टवॉच लॉन्च की है. इसमें 1.8 इंच डिस्प्ले, 500 निट्स की ब्राइटनेस और IP68 रेटिंग जैसे आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. यह स्मार्टवॉच 240mAh बैटरी के साथ आती है, जिसके लिए कंपनी का कहना है कि यह एक बार चार्ज करने पर 12 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकती है. यह AI आधारित वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है जिससे इस वॉच के माध्यम से स्मार्ट होम डिवाइसेज को भी कंट्रोल किया जा सकता है.
आईटेल स्मार्टवॉच 2ES में Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है. जिसे कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें बिल्टइन स्पीकर और माइक भी मौजूद है. Itel ने Smartwatch 2ES को Smartwatch 1ES के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. इसका डिजाइन देखने में हल्का फुल्का Apple Watch से मेल खाता दिखता है.
Itel Smartwatch 2ES की क्या है कीमत
इसे सिटी ब्लू, रेड, ग्रीन और वाटर ग्रीन कलर्स में कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा अन्य रीटेल स्टोर्स पर भी यह उपलब्ध होगी. भारत में 2ES स्मार्टवॉच को 1,699 रुपये में लॉन्च किया गया है. स्मार्टवॉच में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मौजूद हैं जिनमें हार्ट रेट, SpO2, स्लीप ट्रैकर आदि शामिल हैं. डिवाइस में 50 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं.
स्मार्टफोन के लिए इसमें कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल भी दिया गया है. साथ ही नोटिफिकेशंस भी इसमें देखे जा सकते हैं. स्मार्टवॉच में 1.8 इंच का डिस्प्ले 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है. यह एक वाटर रसिस्टेंट वॉच है जिसमें IP68 रेटिंग दी गई है. यह AI आधारित वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है जिससे इस वॉच के माध्यम से स्मार्ट होम डिवाइसेज को भी कंट्रोल किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Vivo X90 Series: 120W फास्ट चार्जिंग वाला फोन इस दिन बाजार में करेगा एंट्री, जानें लांच डेट