Jabra Earbuds: यूनिक डिजाइन में आ गया ईयरबड्स का बाप! बिना फोन के म्यूजिक बजाएं नॉनस्टॉप, जानिए खूबी

 
Jabra Earbuds: यूनिक डिजाइन में आ गया ईयरबड्स का बाप! बिना फोन के म्यूजिक बजाएं नॉनस्टॉप, जानिए खूबी

Jabra Earbuds: ये बिल्कुल अलग डिजाइन के साथ आता है. Jabra Elite 5 का डिजाइन बिल्कुल अलग और यूनिक है. यह बहुत आसानी से कानों में फिट हो जाता है. इसका साइज भी काफी कॉम्पेक्ट है. यह काफी लाइटवेट भी है. इसको आसानी से पॉकेट में फिट किया जा सकता है. Jabra Elite 5 फास्ट पेयरिंग के साथ आता है. इसके टच सेंसर्स भी काफी शानदार हैं, इससे कॉलिंग और अन्य चीजों को आसानी से किया जा सकता है. इसको Jabra sound+ ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. इस ऐप से आप इक्विलाइजर से म्यूजिक को फाइन ट्यून कर पाएंगे. यह 6 अलग डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है. इसकी बैटरी लाइफ काफी शानदार है. फुल चार्ज करने पर यह 6 से 7 घंटे तक चल सकता है.

म्यूजिक लवर्स के लिए एक बेहतरीन जबरा एलाइट 5 ईयरबड्स मार्केट में आया है. इसकी जबरदस्त साउंड क्वालिटी सुनते ही आप इसके दीवाने हो जाएंगे. ऐप में ही नॉयस कैंसिलेशन फीचर मिलता है, जो बाहरी साउंड को बिल्कुल कम कर देता है. Jabra Elite 5 का टच रिस्पॉन्स टाइम काफी जबरदस्त है.

WhatsApp Group Join Now

Jabra Earbuds की क्या है कीमत

लेफ्ट इयरबड्स को प्रेस करके कॉलिंग रिप्लाई कर पाएंगे. वही डबल प्रेस करने पर कॉल रिजेक्ट हो जाएगी. साइड इयरबड्स को प्रेस करके म्यूजिक प्ले और पॉज कर पाएंगे. जबकि डबल प्रेस करने पर नेक्स्ट ट्रैक पर स्विच हो जाएंगे. तीन बार प्रेस करके पिछले ट्रैक पर जाया जा सकता है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है. लेकिन ऑनलाइन इसे काफी सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है. ये ईयबड्स काफी शानदार डिजाइन के साथ आते हैं. इसमें आपको ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है.

LED लाइट इंडीकेटर दिया गया है, जो बैटरी लाइफ की इंडीकेट करता है. पीछे की तरफ यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. यह मैट फिनिश के साथ आता है. Fmcsx अलग-अलग साइज के इयरटिप्स दिए गए हैं, जिसे यूजर्स अपने कानों की फिटिंग के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें सामने की तरफ एऐप में ही नॉयस कैंसिलेशन फीचर मिलता है, जो बाहरी साउंड को बिल्कुल कम कर देता है. Jabra Elite 5 का टच रिस्पॉन्स टाइम काफी जबरदस्त है. यह 6 अलग डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord Offer: नॉर्ड 3 फोन लॉन्च होने से पहले गिरे पुराने हैंडसेट के दाम, जानें क्या है ऑफर

Tags

Share this story