JBL Tune 510BT: डीजे की धमक अब मिलेगी जेबीएल के नए हेडफोन में, जानिए कीमत

 
JBL Tune 510BT: डीजे की धमक अब मिलेगी जेबीएल के नए हेडफोन में, जानिए कीमत

JBL Tune 510BT: ये हेडफोन आपको 40 घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं और साथ ही वॉइस असिस्टेंट का फीचर भी देते हैं जिसके माध्यम से आप कोई भी कमांड सिर्फ बोलकर दे सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर इन दिनों वर्ल्ड म्यूजिक फेस्ट चल रहा है जिसमें बढ़िया डिस्काउंट के साथ हेडफोन मौजूद हैं. डील में आप 30 से लेकर 70 फीसदी तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. ये टॉप क्वालिटी के हेडफोन हैं जो आपको ट्रैवलिंग के दौरान नॉइस कैंसलेशन फीचर के साथ बेहतरीन साउंड देंगे. हेडफोन के जरिये आप कोई भी मूवी वाला फील ले सकते हैं क्योंकि इसके साउंड किसी फिल्म थियेटर से कम नहीं होंगे.

JBL Tune 510BT की क्या है कीमत

ये एक वायरलेस ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी वाला हेडफोन है. हेडफोन को चार्ज करने के लिए इसमें फ़ास्ट चार्जिंग दिया है. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर इसकी असल कीमत 4,499 रूपए है लेकिन 36% डिस्काउंट के साथ आपको ये हेडफोन 2,899 रूपए में मिल जाएगा. इसका पूरा नाम JBL Tune 510BT हेडफोन है.

WhatsApp Group Join Now

हेडफोन की क्या है खूबी

इसे इस्तेमाल करते वक़्त आपको काफी हल्का महसूस होगा क्योंकि इसमें कुशन पेड होते हैं जो काफी सॉफ्ट होते हैं. ये हेडफोन आपको 40 घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं और साथ ही वॉइस असिस्टेंट का फीचर भी देते हैं जिसके माध्यम से आप कोई भी कमांड सिर्फ बोलकर दे सकते हैं.

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला हेडफोन खरीदना चाहते हैं तो इंफिनिटी दे रहा है लेटेस्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला हेडफोन जो कभी भी कहीं भी कनेक्ट हो सकता है. इसकी डिजाइन ऐसी बनाई गई है कि कानों में आसानी से फिट हो जाए.

इसे भी पढ़ें: अब गेमर्स का मजा होगा दोगुना! HP ने पेश किए 3 नए दमदार गेमिंग लैपटॉप्स, जानें कीमत

Tags

Share this story