फ़रवरी माह में नए ग्राहकों को जोड़ने में जियो ने एयरटेल को पछाड़ा: TRAI

 
फ़रवरी माह में नए ग्राहकों को जोड़ने में जियो ने एयरटेल को पछाड़ा: TRAI

TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फरवरी के आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक फरवरी महीने में कुल 82,92,668 सब्सक्राइबर्स ने कनेक्शन लिया. वहीं अगर निजी कंपनियों की बात करें तो सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस जियो (Reliance Jio) को हुआ है.

जियो ने एयरटेल को पछाड़ा

रिलायंस जियो ने आखिरकार एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है. रिलायंस जियो ने इस साल फरवरी में एयरटेल से कहीं ज्यादा मोबाइल फोन यूजर्स को जोड़ा है. इससे पहले, नए ग्राहक जोड़ने के मामले में एयरटेल लगातार 6 महीने रिलायंस जियो से आगे रही है. वहीं, वोडाफोन-आइडिया (अब Vi) ने 15 महीनों में पहली बार नए यूजर्स जोड़े हैं. यह बात टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई के डेटा में कही गई है.

ट्राई ने जारी किए फरवरी के आंकड़े

ये आंकड़े भले ही करीब 4 महीने पुराने हैं लेकिन इससे देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी को बहुत राहत मिली होगी. TRAI के मुताबिक फरवरी में देश भर में 82,92,668 ग्राहकों ने कनेक्शन लिया. इसमें भारती एयरटेल से 37,37,645 और रिलायंस जियो से 42,66,819 से नए ग्राहक जुड़े.

WhatsApp Group Join Now

खास बात ये है कि करीब 6 महीने बाद Jio ने Airtel से ज्यादा ग्राहक बनाए हैं, वहीं Vodafone Idea से 6,52,625 से सब्सक्राइबर्स जुड़े. इसी दौरान BSNL के 3,61,088 ग्राहक कम हुए.

ये भी पढ़ें: Share Market: घर बैठे अगर होना है धनवान तो इन तीन Stocks पर लगाएं पैसा!

Tags

Share this story