Jio Bharat V2: मात्र 999 रुपए में खरीदें जियो का नया 4जी फोन, जानें क्या हैं खूबियां

 
Jio Bharat V2: मात्र 999 रुपए में खरीदें जियो का नया 4जी फोन, जानें क्या हैं खूबियां

Jio Bharat V2: Reliance Jio ने देश में अपने नेटवर्क को पूरी तरह से बिछा दिया है. कंपनी ने देश के कोने-कोने तक जियो नेटवर्क को पहुंचाकर देश को एक सिरे से बांध रखा है. अब इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपना एक नया 4जी फोन को भी भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. ये Jio Bharat V2 फोन है. कंपनी ने इसकी कीमत महज 999 रुपए रखी है. कंपनी का लक्ष्य देश के करीब 25 करोड़ 2G कस्‍टमर्स को जियो नेटवर्क से जोड़ने का है जो अभी भी एयरटेल, वोडाफोन जैसी कंपनियों से जुड़े हुए हैं.

Jio Bharat V2

आपको बता दें कि कंपनी केवल 4G और 5G नेटवर्क पर ही ऑपरेट करती है. इसीलिए कंपनी ने अपने इस फोन को 4जी नेटवर्क से कनेक्ट किया है. इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि वह अपने इस नए फोन के दम पर 10 करोड़ से ज्‍यादा कस्‍टमर्स को जियो नेटवर्क से जोड़ेगी. इसके लिए कंपनी ने कई सारे प्लान भी तैयार कर रखे हैं जो देश के ग्रामीण अंचलों तक अपने इस फोन को पहुंचाने का काम करेगा.

WhatsApp Group Join Now

Jio Bharat V2 Features

अब इस फोन के खूबियों के बारे में बात करें तो कंपनी का ये फोन महज 71 ग्राम वजन का है. इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, FM रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड प्रदान कराया गया है. इसके अलावा इसमें 4.5 सेंटीमीटर का TFT डिस्‍प्‍ले, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000mAh की बैटरी, 3.5mm का हेडफोन जैक और टार्च के साथ लाउडस्पीकर जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. कंपनी अपने इस नए फोन के साथ जियो यूजर्स को जियो सिनेमा और जियो-सावन ऐप का एक्‍सेस भी प्रदान कर रही है. इसके साथ ही ये फोन तकरीबन 22 भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करने में सक्षम है.

इसके बाद आपको बता दें कि Jio Bharat V2 नए फोन के साथ कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता प्लान भी लेकर आई है. ये 28 दिन की वैद्धता वाला प्लान है जिसके लिए आपको महज 123 रुपए खर्च करने होंगे. इस प्‍लान के तहत आपको 14GB 4जी डेटा प्रदान कराया जाएगा. इसका सालान प्लान 1234 रुपए का है. 

यह भी पढ़ें: Jio Phone 5G लॉन्च होने से पहले जियो फोन की पहली झलक सामने आई, जानिए कीमत

Tags

Share this story