comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकJio Family Recharge: अलग-अलग रिचार्ज के झंझट से बढ़िया कराएं ये फैमिली रिचार्ज, जानें डिटेल्स

Jio Family Recharge: अलग-अलग रिचार्ज के झंझट से बढ़िया कराएं ये फैमिली रिचार्ज, जानें डिटेल्स

Published Date:

Jio Family Recharge: सिंगल रिचार्ज लोगों को काफी महंगा पड़ता है जिस वजह से लोगों को दिक्क्त होती है. जियो ने अब फैमिली रिचार्ज प्लान ऑफर किया है. ये सुविधा पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसमें आपको एक ही कनेक्शन के साथ अन्य कनेक्शन मिल जाएंगे जिसका बिल एक ही में आएगा. एक रिचार्ज से अब पूरा परिवार प्लान का फायदा उठा सकेगा. रिलायंस जियो की ओर से कई प्लान ऑफर किए जाते हैं जिनमें कई प्लान ऐसे भी हैं जो ग्राहकों के लिए किफायती और फायदेमंद साबित होते हैं. जियो के प्लान में अनलिमिटेड कालिंग, डेटा, SMS और OTT ऐप के सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं.

फैमिली प्लान में जियो ऐप्स, Netflix Mobile और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. ये प्लान 399 रूपए, 599 रूपए, 799 रूपए और 999 रूपए के आते हैं. इसमें आपको एक ही कनेक्शन के साथ अन्य कनेक्शन मिल जाएंगे जिसका बिल एक ही में आएगा.

Jio Recharge Plan

Jio Family Recharge का क्या है ऑफर

जियो का सबसे सस्ता फैमली प्लान 599 रुपये का है. इसमें यूजर को हर बिलिंग साइकिल के साथ 100GB डेटा मिलता है. इस प्लान में 200GB का डेटा रोलओवर भी शामिल है. डेटा लिमिट खत्म होने पर यूजर्स 10 रुपये प्रति GB के हिसाब डेटा यूज कर सकते हैं. इसमें यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते है. ये प्लान दो लोग यूज कर सकते हैं.

जियो की ओर से 799 रुपये का प्लान भी ऑफर किया जाता है. इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग, डेली 100 SMS समेत OTT प्लान्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के साथ 150GB डेटा की सुविधा मिलती है. इसमें मुख्य यूजर के साथ दो एडिशनल यूजर्स भी शामिल हो सकते हैं.

jio
jio

3 एडिशनल सिम वाला प्लान कौन सा है?

जियो का फैमिली प्लान 999 रुपये में भी आता है. इस पोस्टपेड प्लान में 500GB रोलोवर डेटा और 200GB हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिलती है. साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और डिज्नी+हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिलता है. इस प्लान में मुख्य यूजर के अलावा तीन अन्य यूजर्स भी शामिल हो सकते हैं. इस प्लान का यूज चार लोग कर सकते हैं. इसमें तीन एडिशनल सिम कार्ड, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है.

इसे भी पढ़ें: NoiseFit Halo: 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आ गई 6 कलर वाली स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...

UPSC Interview Questions: हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

UPSC Interview Questions: UPSC क्लियर करना हर नवयुवा का...

Pakistan Economic Crisis: पाक हुकुमत को सब्सिडी देना पड़ा महंगा, IMF ने मांगा जवाब

Pakistan Economic Crisis: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्‍तान ने...

ICMAI CMA Result 2023 हुआ जारी, जानें कैसे कर सकते हैं चेक

ICMAI CMA Result 2023: आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर सेशन एग्जाम के...