Jio Phone 5G: लॉन्च होने से पहले जियो फोन की पहली झलक सामने आई, जानिए कीमत

 
Jio Phone 5G: लॉन्च होने से पहले जियो फोन की पहली झलक सामने आई, जानिए कीमत

Jio Phone 5G: जियो भारत में सस्ती मोबाइल सर्विसेज देने के लिए जाना जाता है। अब Jio ने भारत में सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च करने की योजना बनाई है, जो मिडिल क्लास और लोअर मिडल क्लास को कवर करेगा। जियो ₹10,000 से भी कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम जियो Phone 5G होगा। देश में 5जी सर्विस का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है और इसी क्रम में देश के हर नागरिक तक 5G फोन पहुंचाने की जिम्मेदारी जियो ने उठाई है। भारतीय मार्केट में Jio सबसे सस्ता 5G फोन लेकर आने वाली है।

काफी समय से जियो इस फोन को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। जियो की ओर से साल के शुरुआत में ही इसके स्पेसिफिकेशंस रिवील कर दिए गए थे, लेकिन अभी तक फोन मार्केट में नहीं उतारा गया है। अगर यह फोन इस साल लॉन्च हो जाता है तो यह सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन माना जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

Jio Phone 5G की कैसी है लाइव इमेज

आपको बता दें कि इस फोन की लाइव इमेजेस लीक हो चुकी हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने इस फोन की लाइव इमेजेस पोस्ट की हैं। लिख रिपोर्ट की माने तो जियो Phone 5G इस साल दिवाली तक लांच हो सकता है और साल के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। इस फोन की सबसे बड़ी USP इसका प्राइस है। अभी तक किसी भी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने इतना सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है।

इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। फोन में Snapdragon 480 चिपसेट बताया गया है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में इसमें Dimensity चिपसेट का जिक्र भी किया जा रहा है। इसलिए प्रोसेसर के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।

कैसा है कैमरा

इस फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है, लेकिन इसके कैमरा के बारे में कहा गया है कि 13MP का रीयर प्राइमरी कैमरा लेंस के रूप में होगा, जिसके साथ में 2MP का सपोर्टिव लेंस होगा। यानि कि यह ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा लगाया गया है।

जियो Phone 5G लीक इमेज देखकर पता चलता है कि फ्रंट में यह वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाला है। बैक पैनल में LED फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा दिख रहा है, जिसके नीचे सेंटर की ओर जाता हुआ JIO की ब्रांडिंग का लोगो दिखाई दे रहा है। अभी तक प्राप्त हुए फोन के लीक्स और अपडेट्स से इतना अंदाजा लग पाया है कि इस स्मार्टफोन में 6.5 inch आईपीएस LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है।

कैसा होगा बैटरी बैकअप

JioPhone 5G में 4 GB RAM के साथ 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी हो सकता है। यह 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5000mAh की बैटरी कैरी कर सकता है। इसमें n3, n5, n28, n40, और n78 5G बैंड्स का सपोर्ट बताया गया है। फोन में ड्यूल सिम स्लॉट दिए गए होंगे।

इसे भी पढ़ें: Fire-Boltt Apollo 2: 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ फायर बोल्ट स्मार्टवॉच ने मारी एंट्री, जानिए खासियत

Tags

Share this story