Jio Phone: अब 2 साल तक फ्री में चलेगा जियो फोन! बस करवाना होगा इतने रूपए का रिचार्ज, जानें डिटेल्स

 
Jio Phone: अब 2 साल तक फ्री में चलेगा जियो फोन! बस करवाना होगा इतने रूपए का रिचार्ज, जानें डिटेल्स

Jio Phone: अगर आप फ्री जियो फोन चाहते हैं तो ये स्कीम आपके लिए ही बनी है. दरअसल रिपब्लिक डे के मौके पर कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए बेहतरीन ऑफर निकाला है. इस ऑफर में आप 4G फोन घर लेकर आ सकते हैं. इसके साथ ही यूजर को 2 साल तक कोई रिचार्ज कराने की भी जरूरत नहीं है.

फोन पाने के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है. जियो ने हर वर्ग के लोगों का ध्यान में रखा है. इस फोन में आपको कई फीचर्स मिलेंगे साथ ही 2 साल तक कोई रिचार्ज कराने का झंझट नहीं रहेगा. आइये जानते हैं क्या प्लान है.

Jio Phone का क्या है नया प्लान

कई फोन कंपनियां अपने महंगे फोन्स को सस्ते में बेच रही हैं. जियो ने किफायती दाम में फोन के साथ 2 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी है. जियो का 1999 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है, जो जियो फोन खरीदना चाहते हैं. यह प्लान लेते ही जियो फोन फ्री में दिया जाता है. इसके साथ फ्री कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 2 साल तक के लिए है. इन दो सालों में 48GB डेटा भी दिया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Jio Phone: अब 2 साल तक फ्री में चलेगा जियो फोन! बस करवाना होगा इतने रूपए का रिचार्ज, जानें डिटेल्स
4G Jio PHONE

दूसरा प्लान 1,499 रुपए का है. इस प्लान के साथ भी जियो फोन फ्री में दिया जाता है. इस प्लान में एक साल की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में 24GB डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है.

फ्री वाले फोन में क्या होंगे फीचर्स

इसमें कैमरा, माइक्रोफोन, स्पीकर हैं. फोन में फेसबुक, यूट्यूब और वॉट्सएप जैसे ऐप्स चला सकते हैं. जियो फोन में 2.4-इंच का डिस्प्ले मिलता है. फोन में टॉर्च और रेडियो मिलता है. इतने कम दाम में इतने फीचर वाला फोन मिलना काफी मुश्किल है. डिस्प्ले में आप अपने अनुसार चीजें सेट कर सकते हैं. बुजुर्ग लोगों के लिए टॉर्च की सुविधा दी गई है जो अंधेरे में बढ़िया रोशनी देती है.

इसे भी पढ़ें: Talk Ultra Smartwatch: आ गई आपकी आवाज पर काम करने वाली स्मार्टवॉच! 7 दिन का है बैट्री बैकअप, जानें फीचर्स

Tags

Share this story