Jio U-Turn: जियो ने बंद किये फ्री Disney + Hotstar वाले प्लान, जानें क्यों हुआ बदलाव

 
Jio U-Turn: जियो ने बंद किये फ्री Disney + Hotstar वाले प्लान, जानें क्यों हुआ बदलाव

Jio U-Turn: टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने यूजर्स को एक तगड़ा झटका दिया है. अभी तक जियो के रिचार्ज प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था लेकिन अब कंपनी ने फिलहाल इसे फ्री में देना बंद कर दिया है.

Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान महंगा हो गया है. इसके बाद से जियो की तरफ से फ्री Disney + Hotstar वाले प्लान को बंद किया जा रहा है. इससे पहले Jio की तरफ से 499 रुपये और 601 रुपये वाले प्री-पेड को बंद किया था. हालांकि अब Jio की तरफ से दो अन्य प्लान को बंद कर दिया गया है, जिसमें फ्री में Disney + Hotstar सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

Jio U-Turn पर अब क्या है नया प्लान

जियो के 1,499 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में डेली 2GB डेटा के हिसाब से कुल 168GB डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS फ्री मिलते थे. यह प्लान Disney+ Hotstar Premium के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now
Jio U-Turn: जियो ने बंद किये फ्री Disney + Hotstar वाले प्लान, जानें क्यों हुआ बदलाव

कंपनी के जो पहले के रिचार्ज थे उन सबमें जियो ने फ्री सब्सक्रिप्शन खत्म कर दिया है. जियो 399 रुपये, 419 रुपये, 499 रुपये और 583 रुपये के प्लान में अब फ्री डिज्नी + हॉटस्टार को बंद कर दिया गया है.

इस एक्शन के बाद क्या रही यूजर्स की प्रतिक्रिया

जियो के कस्टमर्स फिलहाल इस फैसले से थोड़ा नाराज हैं लेकिन महंगे सब्सक्रिप्शन की बात मानते हुए कस्टमर्स इस बात को समझ रहे हैं कि कंपनी का फैसला सही है. अगर सब्सक्रिप्शन बढ़ेगा तो लोड यूजर्स पर रिचार्ज में आएगा.

इसे भी पढ़ें: Budget Smartphone: मार्केट में आया iPhone जैसा दिखने वाला सबसे सस्ता फोन, जानें कीमत

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story