Jugaad Smart TV: नॉर्मल टीवी को आसानी से बनाएं स्मार्ट टीवी, चंद सेकंड में हो जाएगा काम; ये है तरीका

  
Jugaad Smart TV: नॉर्मल टीवी को आसानी से बनाएं स्मार्ट टीवी, चंद सेकंड में हो जाएगा काम; ये है तरीका

Jugaad Smart TV: अगर आप अभी तक नॉर्मल टीवी इस्तेमाल कर रहे हैं और स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं या किसी कारणवश नहीं ले पा रहे हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। बहुत ही कम बजट में आप अपने नॉरमल टीवी को स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट कर सकते हैं। महज 20 सेकंड में आपका डिब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट टीवी। आइए जानते हैं कैसे…

अब आपके नॉर्मल टीवी में भी आ जाएंगे स्मार्ट टीवी जैसे फीचर्स। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे कोई भी नॉर्मल टीवी एक स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट किया जा सकता है। अब आपको लग रहा होगा कि इसमें तो बहुत पैसे लग जाएंगे? लेकिन ऐसा नहीं है। आप बिना किसी पैसे के आसानी से अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट कर पाएंगे।

कैसे बनाएं नॉर्मल टीवी को Jugaad Smart TV

इसके लिए आपके पास बस HDMI केबल और एक लैपटॉप होना चाहिए जिसमें इसके लिए एक पोर्ट होना जरूरी है। बहुत सारे लोगों के घर में HDMI cable मिल जाती है।अगर आपके पास HDMI केबल नहीं है, तो आप इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। एक बार जब आपके पास एचडीएमआई केबल और लैपटॉप मिल जाए तो आप प्रोसेस शुरू कर सकते हैं। आपके नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने में 20 सेकेंड से भी कम का समय लगेगा। लैपटॉप की स्क्रीन को टीवी पर कास्ट करेंगे तो आपका नॉर्मल टीवी स्मार्ट टीवी बन जाएगा।

  1. आपको एचडीएमआई केबल का इस्तेमाल कर अपने लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करें। एक छोर टीवी से तो दूसरा छोर लैपटॉप में लगाएं।
  2. इसके बाद इनपुट सेक्शन में जाएं और HDMI पर स्विच करने के लिए टीवी के रिमोट का इस्तेमाल करें। आपको हर रिमोट में ये इनपुट बटन मिल जाएगा।
  3. इसके बाद आपको अपने लैपटॉप की स्क्रीन टीवी पर दिखने लग जाएगी। अब आप कोई भी वीडियो चला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Wall AC: आ गया दीवार पर टंगने वाला एयर कंडीशनर, बिजली का बिल भी हो जाएगा आधा; जानें खूबी

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी