काम की बात: अगर इन बातों का रखेंगे ख्याल, तो आपका फोन नहीं होगा सालों साल खराब, जानें

 
काम की बात: अगर इन बातों का रखेंगे ख्याल, तो आपका फोन नहीं होगा सालों साल खराब, जानें

Mobile Clining : आजकल हम देखते हैं कि लोग बहुत जल्दी जल्दी अपने स्मार्टफोन को बदल देते हैं. कुछ लोगों शौक के लिए बदलते हैं कुछ लोग स्मार्टफोन इस लिए बदल देते हैं कि उनके स्मार्टफोन स्लो हो गए हैं. तो आज यहां हम आपको ऐसे 5 टिप्स बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल पर आपका पुराना फोन भी सालों-साल चलेगा और आपको नया फोन खरीदने की जरूरत महसूस नहीं होगी. तो आइए करते हैं शुरू.

फोन को रखें अपडेट

स्मार्टफोन कंपनियां बीच-बीच में आपके डिवाइस के लिए सिक्यॉरिटी और फीचर अपडेट जारी करती रहती हैं. जब भी आपके फोन के लिए कोई अपडेट आए तो उसे मिस न करें. इससे आपको फोन की सिक्यॉरिटी तो बेहतर होती ही है, साथ ही उसमें छोटी-मोटी कमियां भी दूर हो जाती हैं.

इन ऐप्स को करें डिलीट

हम सभी के स्मार्टफोन में एक सीमित स्टोरेज और रैम होती है. इस वजह से हमें सीमित ऐप्स ही फोन में रखनी चाहिए. अगर आपके फोन में भी ऐप्स की एक लंबी लिस्ट है, तो उन ऐप्स को डिलीट कर दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते.

WhatsApp Group Join Now
काम की बात: अगर इन बातों का रखेंगे ख्याल, तो आपका फोन नहीं होगा सालों साल खराब, जानें

एक अच्छा कवर करें इस्तेमाल

नया स्मार्टफोन लेते ही सबसे पहले इसके लिए एक अच्छा सा केस या कवर खरीदें. कई कंपनियां फोन के बॉक्स में ही सिलिकॉन बैक कवर देती हैं. आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका स्मार्टफोन गिरने पर भी सुरक्षित रहेगा और टूटने से बचा रहेगा.

बैटरी का रखें खास ख्याल

स्मार्टफोन की बैटरी भी उसे लंबे समय तक चलने में मदद करती है, इसलिए बैटरी का खास ख्याल रखें। बैटरी को 0% तक पहुंचने का इंतजार न करें और समय पर ही चार्ज करते रहें.अगर बैटरी में कोई समस्या आ रही है, तो पूरे फोन को बदलने से बेहतर है कि आप सिर्फ बैटरी बदलवा लें.

डेटा का रखें बैकअप

आपके डेटा का बैकअप रखने से स्मार्टफोन की लाइफ पर कोई अंतर नहीं आने वाला. हालांकि जब भी पुराने फोन बदलने का समय आएगा तो आपके सभी कॉन्टैक्ट, फोटो, वीडियो और सेटिंग्स आसानी से नए फोन में आ जाएंगी. इसके लिए बेहतर होगा कि आप ऑटो-बैकअप ऑन रखें.

ये भी पढे़ें : काम की बात: मोबाइल का स्पीकर अगर कम देने लग जाए आवाज, तो इस ट्रिक से करें तुंरत ठीक, जानें

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story