Kechaodak112: एक, दो नहीं इस फोन में एक साथ चलते हैं 3 SIM, गजब के हैं इसके फीचर्स, जानें कीमत
Kechaodak112: आज के समय में ज्यादातर फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप तीन सिम लगा सकते हैं। इस फोन का नाम Kechaoda K112 है जो ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध है। इसमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले, 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3600mAH की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें ट्रिपल सिम सपोर्ट मिलता है यानी आप फोन में एक साथ तीन सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं अगर फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32MB का RAM और 64MB का स्टोरेज दिया गया है. इसके स्टोरेज को आप 32GB तक बढ़ा सकते हैं जिसके लिए डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है
कनेक्टिविटी के लिए ये फीचर मौजूद
Kechaoda K112 के कनेक्ट्विटी की अगर बात करें तो इसमें 2G नेटवर्क चलता है और GSM सिम सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ और 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है.इसके साथ फोन में अल्फान्यूमेरिक कीबोर्ड, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट, एफएम रेडियो और म्यूजिक के लिए बेहतरीन स्पीकर मिलता है।
Kechaoda K112 की कीमत
आप Flipkart से इस फोन को 1699 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन की खरीद पर कैशबैक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिसमें आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक पा सकते हैं। इस फोन पर 7 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी, कैश ऑन डिलिवरी और 1 साल की मैन्युफैक्चर्र वारंटी मिलती है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp काल करने वालों की बल्ले-बल्ले! अब कंपनी ला रही ये जबरदस्त फीचर, जानिए क्या