AC, Cooler के बिना गर्मी में ऐसे रखें अपने घर को ठंडा, जानें ये प्राकृतिक तरीके

 
AC, Cooler के बिना गर्मी में ऐसे रखें अपने घर को ठंडा, जानें ये प्राकृतिक तरीके

गर्मी का मौसम अपनी दस्तक दे चुका है. हर दिन तापमान बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में आम लोग गर्मी की तपिश से बचने के लिए तरह-तरह उपाय तलाश रहे हैं. बहुत से लोग महंगे बिल वाला एयर कंडीशनर अफोर्ड कर लेते हैं जिससे बेशक उन्हें गर्मी से राहत मिलती है लेकिन एक साधारण परिवार वाले लोगों के लिए खुद का एयर कंडीशनर लेना दूर की कौड़ी ही रह जाती है.

ऐसे में वह अपने बजट को देखते हुए वह कूलर खरीदने की सोचते है लेकिन आज इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसा तरीका जिसकी मदद से आप अपने घर को बिना एक रुपए खर्च किये बिना भी ठंडा रख सकते हैं. जी हां, आज हम आपको ऐसे ही कुछ शानदार टिप्स बताने जा रहे हैं. जिससे आप अपने घर को बिना कोई खर्च के ठंडा रख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

cooler से बढ़िया है ब्लाइंड का प्रयोग करें

अक्सर सूरज की रोशनी सीधे घर की खिड़कियों से आती है. जिससे आपका घर भी धीरे-धीरे गर्म होने लगता है और आपको काफी घुटन महसूस होने लगती है. लेकिन खिड़कियों पर अंधा लगाकर घर में सूरज की रोशनी का प्रवेश आसानी से रोका जा सकता है. इसके साथ ही बांस या खस का अंधा भी सूर्य के प्रकाश पर अधिक प्रभावकारी होता है. यह आपके घर को गर्म होने से बचा सकता है.

सफेद चादर की मदद लें

AC, Cooler के बिना गर्मी में ऐसे रखें अपने घर को ठंडा, जानें ये प्राकृतिक तरीके
Image Credit- Budgetdumpster

घर के वातावरण को हल्का और ठंडा रखने के लिए बिस्तर पर रुई की सफेद चादर ही बिछाएं. साथ ही तकियों पर भी सफेद रंग का कवर लगाएं. बता दें कि सफेद रंग गर्मी को रोकने के बजाय इसे गुजरने देता है. जिससे कमरे का एयर स्पेस परफेक्ट बना रहता है.

सही रोशनी चुनना

कमरे को ठंडा रखने के लिए गरमागरम बल्ब का इस्तेमाल करना न भूलें. हैलोजन और टंगस्टन युक्त बल्ब आपके घर को काफी गर्म कर सकते हैं. इससे निकलने वाली ऊर्जा का तापमान काफी अधिक होता है जो आपके कमरे को गर्म कर सकता है. वैसे तो कमरे को ठंडा रखने के लिए लाइट बंद रखना ही बेहतर होता है. हालाँकि आप रोशनी के लिए घर पर एलईडी या सीएफएल लाइट का उपयोग कर सकते हैं.

आइस हैक ट्राई करे, cooler से भी ठंडा

एक बाउल में कुछ बर्फ के टुकड़े भरकर टेबल फैन के सामने रख दें. पंखा चलने पर बर्फ पिघलते ही बर्फ के सामने से गुजरने वाली हवा ठंडी होकर कमरे में फैल जाएगी और आपका कमरा कुछ ही देर में पूरी तरह से ठंडा हो जाएगा. आप चाहें तो छत पर पानी का छिड़काव भी कर सकते हैं. ये प्राकर्तिक नुस्खे आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. इसके साथ ही आप बिजली और पर्यावरण को भी काफी हद तक बचा सकते हैं.

यह भी देखें: Airtel यूजर्स को दे रहा मुफ्त में नेटफिल्कस चलाने का मौका, बस इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी उठा सकते हैं फायदा, अभी जानें तरीका

Tags

Share this story