Kids Projector: बच्चों के मनोरंजन के लिए आ गया किड्स प्रोजेक्टर, ब्लूटूथ स्पीकर से देगा स्मूथ आवाज़; जानें कीमत

  
Kids Projector: बच्चों के मनोरंजन के लिए आ गया किड्स प्रोजेक्टर, ब्लूटूथ स्पीकर से देगा स्मूथ आवाज़; जानें कीमत

Kids Projector: बाजार में एक से बढ़कर एक किड्स प्रोजेक्टर मिल रहे हैं जिनकी बाजार में कीमत बहुत ज्यादा है. अक्सर लोग घर में टीवी देखते हैं तो सीरियल या न्यूज़ चैनल देखते हैं. ऐसे में बच्चे बोर हो जाते हैं. बच्चों की भी इच्छा होती है कि वो अपना मनपसंद संगीत सुन सकें और कार्टून देख सकें. ये प्रोजेक्टर आम प्रोजेक्टर से काफी अलग है. इसे खास बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें फिल्में नही देखी जा सकती हैं इसके बावजूद इसकी बिक्री जोरों पर है.

बच्चों को बड़े पर्दे में कार्टून देखना पसंद होता है ऐसे में इसका प्रयोग पढ़ाई के लिए भी कर सकते हैं. किड्स प्रोजेक्टर का नाम Monc Dream box Projector with Bluetooth है. इसके साउंड बहुत स्मूथ आवाज का अनुभव देते हैं. यह प्रोजेक्टर खासतौर से 7 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. इसका इस्तेमाल बच्चों को बहलाने और सुलाने के लिए किया जाता है.

Kids Projector की क्या है कीमत

आप इसे फर्स्ट क्राय डॉट कॉम से खरीद सकते हैं. बच्चों के प्रोजेक्टर की कीमत मात्र 2659 रुपये है. बड़े प्रोजेक्टर 10 से 20 हजार के आते हैं जो काफी भारी भी होते हैं. बच्चों के रिलेक्स कराने में ये प्रोजेक्टर बढ़िया काम करता है. इसमें आपको ऑडियो प्लेयर के साथ ही ब्लूटूथ और लैंटर्न फीचर मिलता है जो बहुत ही गजब का आउटपुट देता है.

यह साउंड बच्चों को चुप कराने और उन्हें सुलाने में बड़ा मददगार साबित होता है. इस प्रोजेक्टर में ग्राहकों को लांटर्न फीचर भी मिलता है जिसकी मदद से किसी भी दीवार पर या छत पर आसानी से लगाया जा सकता है जिसमें मूविंग इमेज दिखाई जाती है जो बच्चों के मनोरंजन के लिए बेहद ही जरूरी है. इसे खासतौर पर 7 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है

इसे भी पढ़ें: Marriage with AI Chatbot: रोबोट से बात करते-करते हो गया प्यार फिर रचा ली शादी, जानें कैसे हुआ इश्क

Share this story

Around The Web

अभी अभी