KL Rahul कौन सा फोन करते हैं इस्तेमाल? हाथ में दिख रहे स्मार्टफोन की खूब हो रही चर्चा, जानें क्या है राज
KL Rahul: खूब चर्चा में रहे क्रिकेटर के.एल. राहुल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस दौरान उनकी एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो एक आईफोन लेकर सेल्फी ले रहे हैं. उनके फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर के.एल. राहुल कौन सा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं.
इसी के साथ एक और ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें वो रियलमी के साथ हैं. अब ये फोटो से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं रियलमी 9 प्रो के आने की दस्तक तो नहीं है. हालही में के.एल. राहुल की शादी बॉलिवुड के स्टार सुनील शेट्ठी की बेटी आथिया सेट्ठी से हुई है. आइये जानते हैं के.एल. राहुल ने कौन से स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया है.
KL Rahul ने इस्तेमाल किया रियलमी 9 प्रो
क्रिकेटर के.एल. राहुल Realme ब्रांड के ब्रांड अंबेसडर रहे हैं. वो कई मौकों पर रियलमी स्मार्टफोन के साथ स्पॉट किए गए हैं. हाल ही में के.एल. राहुल को Realme 9 Pro स्मार्टफोन यूज करते हुए देखा गया है. के.एल. राहुल को एक ट्विटर की पोस्ट में iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ स्पॉट करने का दावा किया जा रहा है.
यह ट्विटर पोस्ट 24 अप्रैल 2020 का है. इसलिए ऐसी भी आशंका है कि शायद के. एल. राहुल का प्राइमरी स्मार्टफोन iPhone 13 है. जबकि प्रमोशन इवेंट के तौर पर वो Realme स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. वैसे साल 2022 में iPhone 14 सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: Jio Postpaid Plan: इस मंथली प्लान से मिलेगा जबरदस्त फायदा, OTT ऐप्स के साथ अनेक फायदे, जानें कीमत