स्लिम डिज़ाइन, 64MP कैमरा और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 11 Lite 5G NE भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

 
स्लिम डिज़ाइन, 64MP कैमरा और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 11 Lite 5G NE भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

दिग्गज चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 11 Lite NE 5G बीते दिन लॉन्च कर दिया है. बतादें, शाओमी का यह फोन भारत में पहला बगैर ‘Mi’ ब्रांडिंग वाला स्मार्टफोन है. गौरतलब है यह फोन कुछ महीनों पहले लॉन्च हुए शाओमी Mi 11 Lite 4G के 5G वेरियंट के तौर पर भारत में शामिल हुआ है. गौरतलब है लॉन्च हुए इस फोन की थिकनेस केवल 6.81mm और वजन 158 ग्राम है. साथ ही फोन की खास बात है कि इसमें दी गई 5G कनेक्टिविटी ग्लोबल 5G बैंड्स को सपोर्ट करती है.

कंपनी ने इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8GB रैम 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये तय की गई है. Mi.com, Xiaomi स्टोर्स और अमेजन इंडिया पर 2 अक्टूबर रात 12 बजे से यह फ़ोन सेल के लिए उपलब्ध होगा. Xiaomi ने सीमित समय के लिए डिवाइस पर विशेष छूट का ऐलान किया है. ग्राहकों को 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक फोन की खरीद पर ₹1,500 की विशेष दिवाली छूट मिलेगी, इसके अलावा ₹2,000 का का अतिरिक्त कैशबैक ऑफर भी प्राप्त होगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/XiaomiIndia/status/1443098129012690950?s=20

Xiaomi 11 Lite 5G NE स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम (नैनो) शाओमी 11 लाइट 5जी एनई फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 6.55-इंच का full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) 10-bit फ्लैट Polymer ओलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में 240Hz टच सैम्पलिंग रेट, HDR 10+ और Dolby Vision सपोर्ट भी मौजूद है. इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है. कैमरा फीचर्स में 50 डायरेक्ट मोड्स मौजूद हैं. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 4,250mAh की है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

ये भी पढ़ें: Xiaomi ने भारत में लॉन्च किये बजट स्मार्टफ़ोन्स! 6,999 से कीमत शुरू, जानें दमदार फीचर्स

Tags

Share this story