WhatsApp के ज़रिये कोविड वैक्सीन स्लॉट करें बुक, जानिए इसका पूरा प्रॉसेस

 
WhatsApp के ज़रिये कोविड वैक्सीन स्लॉट करें बुक, जानिए इसका पूरा प्रॉसेस

देशभर में चल रहे वैक्सीनेशन प्रोसेस को पूरे करने के लिए तमाम ऐप्स बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में वॉट्सऐप (WhatsApp) भी इस रेस में पीछ नहीं है. कंपनी ने Mygov India और Health Ministry के साथ टाई-अप किया है. अब कोई भी यूजर वैक्सीन लगवाने के लिए वॉट्सऐप पर ही अपने स्लॉट को बुक कर सकता है. वहीं जिसने वैक्सीन लगवा ली है, वो अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) को WhatsApp पर ही डाउनलोड कर सकते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि कोविड रोधी टीकाकरण के लिए स्लॉट (समय) अब व्हाट्सएप के जरिए भी बुक कराया जा सकता है. मांडविया ने ट्वीट किया, नागरिक सुविधा के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त किया गया है. अब आप अपने फोन से कुछ ही मिनटों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए आसानी से स्लॉट बुक करा सकते हैं. इसके लिए आपको व्हाट्सएप पर ‘माई गोव व्हाट्सएप हेल्पडेस्क’ पर बुक स्लॉट भेजना होगा, ओटीपी को सत्यापित करना होगा एवं अन्य चरणों का अनुसरण करना होगा।… आज ही फोन नंबर 9013151515 पर स्लॉट बुक कराएं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1430010940464926738?s=20

वहीं @MyGov के सीईओ अभिषेक ने व्हाट्सऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की पूरी प्रकिया को विस्तार से बताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि बुक स्लॉट लिखकर व्हाट्सऐप पर माईगवइंडिया कोरोना हेल्पडेस्क को भेजें. ओटीपी वैरिफाई करें और स्लॉट बुक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें.

https://twitter.com/abhish18/status/1429869709122424838?s=20

कैसे बुक करें कोविड-19 वैक्सीन स्लॉट

  • सबसे पहले MyGov कोरोना हेल्पडेस्क नंबर 9013151515 को फोन में सेव करना होगा.
  • नंबर सेव करने के बाद WhatsApp चैट विंडो खोलें और सेव किये गये WhatsAp नंबर पर "बुक स्लॉट" का मैसेज भेजें.
  • इसके बाद MyGov आपके नंबर पर SMS से 6 डिजिट का ओटीपी भेजेगा. इस ओटीपी को वेरिफाई करना होगा.
  • फिर MyGov चैट पर उन मेंबर्स की सूची दिखेगी, जो आपके नंबर के साथ CoWin पोर्टल पर हैं.
  • आप 1,2,3 विकल्पों में से चुन सकते हैं.
  • चैट में अपना पिन कोड डालें और WhatsApp शुल्क के साथ आपके क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों की सूची दिखाएगा.
  • इस तरह आप वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: भूल गए हैं Gmail अकाउंट का पासवर्ड? इन टिप्स को फॉलो करके तुरंत बदले

Tags

Share this story