YouTube हटाने जा रहा ये अहम फीचर, जानिए इससे किसे होगा फायदा..

 
YouTube हटाने जा रहा ये अहम फीचर, जानिए इससे किसे होगा फायदा..

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Youtube अपने कंटेंट क्रिएटर्स को बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है. यूट्यूब अपने यूजर्स के अनुभव को शानदार बनाने के लिए अपने एक अहम फीचर को हटाने का फैसला किया है. कंपनी का मानना है कि इससे कंपनी को और यूट्यूबर को काफी फायदा होने वाला है. यह जानकारी यूट्यूब ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर दी है.

यूट्यूब के मुताबिक चैनल पर Like और Dislike के विकल्प फीडबैक के लिए तैयार किए गए थे, लेकिन अब इसका गलत इस्तेमाल होने लगा है. लोगों द्वारा डिस्लाइक कैंपेन चलाए जा रहे हैं. ऐसे में कंटेंट क्रिएटर्स और संस्थानों को टारगेट किया जा रहा है.

https://twitter.com/YouTube/status/1376942486594150405?s=20

कंपनी का मानना है कि चैनल से डिस्लाइक के बटन के हटते ही क्रिएटर्स को काफी फायदा होने वाला है. हालांकि बावजूद इसके क्रिएटर्स को इंटरनल डेटा उपलब्ध कराया जाएगा. यानी क्रिएटर्स को रियल टाइम फीडबैक मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

यूट्यूब के मुताबिक डिसलाइक का बटन तो स्क्रीन पर दिखेगा, लेकिन कितने लोगों ने किसी भी कंटेंट को डिसलाइक किया है यह आप पता नहीं लगा सकते. आप व्यूज और लाईक्स की काउंटिंग देख सकते हैं लेकिन डिस्लाइक की काउंटिंग नहीं देख पाएंगे. 

यह भी पढ़ें-Poco X3 Pro Buy Online: यहां से खरीदें घर बैठे जबरदस्त ऑफर के साथ

Tags

Share this story