Kodak Smart TV: बजट से भी कम रेंज में 4K UHD डिस्प्ले दे रहा ये स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत

 
Kodak Smart TV: बजट से भी कम रेंज में 4K UHD डिस्प्ले दे रहा ये स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत

Kodak Smart TV: SPPL जो कि एक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक मेन्यूफेक्चरर कंपनी है, इस कंपनी के ब्रांड नेम Kodak के अंतर्गत स्मार्ट टीवी रेंज लांच की गई है। Kodak के स्मार्ट टीवी Realtek प्रोसेसर पर काम करते हैं और इसके मॉडल 9XPRO सीरीज को 32, 40, 42 और 43 इंच मॉडल में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत ₹10,499 रखी गई है। कंपनी ने CA PRO सीरीज के तहत 50, 55 और 65 इंच के 4K Google TV मॉडल्स भी पेश किए हैं। CA PRO सीरीज के मॉडल्स की शुरुआती कीमत ₹27,999 रखी गई है। हाई एंड मॉडल में KODAK का 4K QLED मैट्रिक्स सीरीज का 75 इंच वेरिएंट भी ₹98,888 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

कोडक 9XPRO टीवी Android 11 और 1 GB RAM और 8 GB storage ROM द्वारा संचालित है, जबकि KODAK CA PRO सीरीज 4K UHD डिस्प्ले, DOLBY ATMOS ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर द्वारा 40W के ऑडियो आउटपुट और कई इन-बिल्ट ऐप्स से लैस है। KODAK 75-इंच 4K QLED TV QLED 4K डिस्प्ले, 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

Kodak Smart TV की क्या है खूबी

कोडक 9XPRO TV एक प्रीमियम टीवी रेंज है जो Android 11 पर काम करती है और इसमें ARM Cortex A55 4 Realtek प्रोसेसर लगा हुआ है। साउंड की बात करें तो इसमें 30W का स्पीकर सिस्टम दिया गया है जो बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

इसमें Netflix, गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट जैसे बेहतरीन एप्स दिए गए हैं जोकि सीमलेस कनेक्टिविटी प्रोवाइड करते हैं। Kodak की इस सीरीज में स्टोर से 6000 से अधिक एप्स और गेम्स डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस सीरीज में 32 इंच का मॉडल HD ready वेरिएंट के साथ आता है जबकि बाकी मॉडल Full HD डिस्प्ले के साथ आते हैं।

CA PRO Series के क्या हैं फीचर्स

Kodak CA PRO सीरीज के मॉडल्स 50, 55 और 65-इंच वेरिएंट में उपलब्ध है, इसमें 4K UHD डिस्प्ले है और इसमें Google Assistant इन -बिल्ट है। यह टीवी यूजर्स को Chromecast वीडियो मीटिंग, डॉक्यूमेंट देखने और YouTube लर्निंग और Google क्लासरूम जैसे अंतर्निहित ऐप्स को एक्सप्लोर करने का मौका देता है।

CA PRO सीरीज MT9062 प्रोसेसर से लैस है और USB 2.0, HDMI 3 (ARC, CEC) और ब्लूटूथ 5.0 सहित कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस प्रदान करती है। इसके साथ user-friendly रिमोट कंट्रोल दिया गया है और लगभग सभी मॉडल्स में बेजल लेस डिजाइन दिया गया है जो बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं साथ ही साथ कीमत भी बेहद किफायती है।

Kodak smart TV की नई रेंज प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। Amazon पर Kodak 9XPRO टीवी के 32, 40 और 43 इंच के मॉडल, 50, 55 और 65 इंच के CA PRO Google टीवी, और 75 इंच के मैट्रिक्स QLED टीवी बिक्री के लिए उपलब्ध किए जाएंगे। वहीं, Flipkart पर Kodak 9XPRO टीवी के 32, 42 और 43 इंच के मॉडल, 50 और 65 इंच के CA PRO Google टीवी, और 75 इंच के 4K QLED टीवी सेल किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Bluei Rocker R18 Bloom: तगड़े फीचर्स के साथ आ गया बेहद किफायती पोर्टेबल स्पीकर, जानें कीमत

Tags

Share this story