भारतीय भाषाओं में बोलकर अब लिख सकेंगे 'Koo' यूज़र्स, एड हुआ नया फीचर

 
भारतीय भाषाओं में बोलकर अब लिख सकेंगे 'Koo' यूज़र्स, एड हुआ नया फीचर

ट्विटर के देसी विकल्प 'कू' (Koo) में एक नया फीचर जुड़ गया है, जिसके ज़रिए अब यूज़र्स अब बोलकर अपना मैसेज भेज सकेंगे. इस फीचर का नाम ‘Talk to type’ रखा गया है, और इससे अब यूज़र्स बोलकर मैसेज को टाइप कर पाएंगे. खास बात है कि ये फीचर देश की सभी रीजनल लेंग्वेज को सपोर्ट करता है. यानी अब पोस्ट लिखने के लिए स्मार्टफोन पर टाइपिंग की ज़रूरत नहीं होगी.

Koo का कहना है कि ये फीचर उनके लिए बहुत काम का साबित होगा जिन्हें लोकल भाषा टाइप करने में परेशानी का सामने करना पड़ता है. और यूज़र सिर्फ बोल कर अपनी भाषा में टाइप कर सकते हैं. बतादें Koo पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसने इस फीचर को लॉन्च किया है. ये फीचर यूजर्स को फेसबुक, ट्विटर या किसी दूसरे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Realme C11 (2021) बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें ख़ासियत

Tags

Share this story