Twitter को मात देने के लिए स्वदेशी एप 'KOO' ने जुटाई 30 मिलियन की फंडिंग, जानें
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की प्रतिद्वंद्वी स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप कू (KOO) ने टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) के नेतृत्व में सीरीज बी फंडिंग के जरिए तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 218 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. कू ने एक बयान में कहा कि फंडिंग के ताजा दौर में मौजूदा निवेशकों एक्सेल पार्टनर्स, कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स और ड्रीम इनक्यूबेटर ने भी हिस्सा लिया. इसके अलावा नए निवेशकों के तौर पर आईआईएफएल और मिराए एसेट्स सामने आए हैं.
वहीं Koo के को-फाउंडर और CEO अप्रामेया राधाकृष्ण ने कहा है कि हमारे पास प्लान हैं, जिनके दम पर हम आने वाले वर्षों में दुनिया के दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक होंगे. इस सपने को साकार करने के लिए टाइगर ग्लोबल सही भागीदार है.
कई हस्तियों ने जॉइन किया 'KOO'
बतादें Koo ऐप को अब तक 6 मिलियन से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर 4.5 अंक की रेटिंग मिली है. इस समय कू ऐप का उपयोग बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, कंगना रनोट, वही डिजाज नेताओं में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, एनसीपी की सुप्रिया सुले और चंद्रशेखर आजाद फॉलो कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Google Photos की फ्री स्टोरेज सेवा एक जून से होगी बंद, जानें कैसे बचाए तस्वीरें