Laptop Deal: बम्पर डिस्काउंट में लीजिये बेहद सस्ता लैपटॉप, जानें क्या है ऑफर
Laptop Deal: बाजार में महंगे लैपटॉप की भरमार है ऐसे में लोग सस्ता लैपटॉप तलाश रहे हैं जो उनके बजट में आ जाए. यहां आपको कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में आएगा और सारे फीचर्स भी मिलेंगे. महज 2 हजार की कीमत में महंगा लैपटॉप आप खरीद सकते हैं.
घर हो या ऑफिस हर जगह लैपटॉप की जरुरत होती है. लैपटॉप को कहीं भी कैरी किया जा सकता है. इसलिए ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. जब से वर्क फ्रॉम होम की सुविधा हुई है तब से लोगों के घर में लैपटॉप ने एक खास जगह बना ली है.
बजट के अंदर Laptop Deal क्या है?
कम बजट में भी आप एक अच्छा लैपटॉप खरीद सकते हैं. अगर आप एक पोर्टेबल लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो पोर्टेबल लैपटॉप्स आजकल 25,000 से 40,000 तक आसानी से मिल जाता है. अगर किसी प्रीमियम ब्रांड का लैपटॉप खरीद रहे हैं तो यह कीमत और भी ज्यादा हो सकती है ऐसे में आपका बजट भी बिगड़ सकता है.
एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर महज 2000 रूपए में आपको लैपटॉप मिल जाएगा. हम बात कर रहे हैं ASUS CHROMEBOOK CELERON DUAL CORE लैपटॉप की. इस लैपटॉप की असल कीमत 22,990 रुपए है लेकिन इस पर 17 फीसदी का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट की तरफ से मिल रहा है. ग्राहकों को इस लैपटॉप को खरीदने के लिए सिर्फ 18,990 रूपए देने होंगे.
बैंक ऑफर से मिलेगा डबल डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट की तरफ से इस लैपटॉप की खरीदारी पर 17,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. अगर यह एक्सचेंज बोनस लागू होता है तो आपको असल कीमत यानी 18,990 रुपए में से 17,000 कम देने पड़ेंगे. जिसके बाद इस लैपटॉप की कीमत 1,990 रूपए हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Laptop Scanner: वन टच फैसिलिटी दे रही ये कम्पनी, जानें कैसा है ये डिवाइस
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट