Laptop Scanner: वन टच फैसिलिटी दे रही ये कम्पनी, जानें कैसा है ये डिवाइस
Laptop Scanner: आजकल लैपटॉप पर पहले से फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी जा रही है. लेकिन अगर आपके पास कोई पुराना लैपटॉप है और उसे नया बनाना चाहते हैं तो एक डिवाइस से आपका पुराना लैपटॉप नया हो सकता है. टेकनोलोजी के ज़माने में अब नई-नई टेक्निक बाजार में सामने आ रही है.
लैपटॉप की सेफ्टी आज के समय में बहुत जरुरी है. थोड़ी देर के लिए अगर आप अपना लैपटॉप छोड़कर खुला जाते हैं तो इसमें सिक्योरिटी रखनी बहुत जरुरी है. मार्केट में एक डिवाइस लांच हुआ है जिसे आप आसानी से अपने लैपटॉप में लगा सकते हैं और आसानी से इसे इनस्टॉल करके नया लैपटॉप बना सकते हैं.
कैसे काम करता है Laptop Scanner डिवाइस
अगर आप अपने लैपटॉप की सेफ्टी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं तो मार्केट में आपके लिए एक तगड़ा डिवाइस आ गया है जिसे लैपटॉप में लगाने के बाद आपका डिवाइस फिंगरप्रिंट स्कैनर करने के बाद ही ओपन होगा. इस डिवाइस का नाम Secure Eye SK-100 USB Fingerprint Reader है, यह अमेजन पर 2699 रुपए की कीमत में मिल रहा है. ये डिवाइस फिंगर टिप के 360 डिग्री पर स्कैनिंग करता है. आपको लैपटॉप में एक सेटिंग करनी होगी उसके बाद यह काम करने लगेगा.
सुरक्षा के नजरिए से यह डिवाइस बेहद ही कारगर है. यह बायोमैट्रिक स्कैनर की तरह भी काम करता है. अपने पुराने से पुराने लैपटॉप को आप हाईटेक बना सकते हैं. इस डिवाइस को अपने लैपटॉप में लगाना है उसके बाद कुछ बेहद ही मामूली सी सेटिंग करनी है जो इस डिवाइस को सपोर्टेड बनाती हैं.
इसे भी पढ़ें: Realme 10 Series भारत में कब होगा लॉन्च? उससे पहले जान लें इसके धांसू फीचर्स
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट