सामने आई Xiaomi 13 Ultra की लॉन्च डेट, फ्लैगशिप कैमरा जैसे कई अन्य जबरदस्त फीचर्स हैं मौजूद

 
सामने आई Xiaomi 13 Ultra की लॉन्च डेट, फ्लैगशिप कैमरा जैसे कई अन्य जबरदस्त फीचर्स हैं मौजूद

Xiaomi 13 Ultra: कंपनी ने अपने अल्ट्रा स्मार्टफोन शाओमी 13 Ultra को मार्केट में 6.73 इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन को 4nm octa core Qualcomm Snapdragon 8gen 2 प्रोसेसर और 16GB तक LPPDR5X RAM से लैस किया गया है। लस्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अप्रैल में चीन में शाओमी 13 Ultra को पेश किया था। अब कंपनी इस फोन को पूरे विश्व में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इस फोन को पूरे विश्व लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख की पुष्टि करते हुए फोन के लिए लैंडिंग पेज शाओमी की हॉन्गकॉन्ग वेबसाइट लाइव हो गई है। वेबसाइट के पेज में फोन के मेन फीचर्स को भी दर्शाया गया है। लेकिन फोन की कीमत की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

WhatsApp Group Join Now

Xiaomi 13 Ultra की क्या है लॉन्च डेट

शाओमी ने ऑफिशियली Xiaomi 13 Ultra के वैश्विक लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। स्मार्टफोन 7 जून को हांगकांग में डेब्यू हो चुका है। वेबसाइट के पेज पर स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए टाइमर दिखाया गया है।

शाओमी 13 Ultra को आने वाले कुछ हफ्तों में यूरोप और भारत सहित अन्य मार्केट में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है। शाओमी ने अपनी हांगकांग की वेबसाइट पर ग्रीन कलर के वेरिएंट में फोन की फोटो साझा की है। फोन के फीचर्स की जानकारी भी शेयर की गई है। Xiaomi 13 Ultra को Leica- ब्रांडेड QUAD Camera सेटअप के साथ पेश किया जाएगा।

शाओमी 13 Ultra की क्या हो सकती है कीमत

कंपनी ने अब तक ग्लोबल वेरिएंट की कीमत की जानकारी नहीं शेयर की है। Xiaomi 13 Ultra के एकमात्र 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के यूरोप में यूरो 1,499 (approx ₹1,33,000) पर पेश होने की उम्मीद है। अप्रैल में China में इस वेरिएंट को 5,999 चीनी युआन (approx ₹71,600) में लॉन्च किया गया था जबकि 16GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज को 6,499 चीनी युआन (approx ₹77,500) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB + 1TB वेरिएंट को 7,299 चीनी युआन (approx ₹87,000) में लॉन्च किया गया था।

स्मार्टफोन शाओमी 13 Ultra की क्या है स्पेसिफिकेशन

शाओमी 13 Ultra को मार्केट में 6.73 इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन में 4nm Octa core Qualcomm Snapdragon 8Gen 2 प्रोसेसर और 16GB तक LPPDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। सॉफ्टवेयर सपोर्ट की बात करें तो फोन Android 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है।

इसके Leica-tuned रियर QUAD camera सेटअप के साथ आता है जो 50 MP 1-इंच IMX989 प्राइमरी सेंसर और तीन 50 मेगापिक्सल IMX858 सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 32 MP का सेल्फी फ्रंट कैमरा मिलता है।

इसे भी पढ़ें: iQOO Neo 7 Pro 5G: 120W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द आ रहा नया स्मार्टफोन, भूचाल मचा देगा कैमरा, जानें कितनी होगी कीमत

Tags

Share this story