Lava Agni 2 5G: लॉन्च से पहले इस धांसू फोन की कीमत हुई लीक, Oneplus Nord जैसा दिया है लुक! जानिए फीचर्स
Lava Agni 2 5G: लावा अग्नि 2 5G को लेकर कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जिससे फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के होने की जानकारी मिलती है. अब लावा अग्नि 2 5G की कीमत लीक हुई है. लावा अग्नि 2 5G की कीमत 20,000 रुपये के करीब हो सकती है. लावा अग्नि 2 5G को शाइनी ब्लू ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा. लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लावा अग्नि 2 5G को मई के मध्य में भारत में लॉन्च किया जाएगा. लावा अग्नि 2 5G के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. डिस्प्ले की साइज 6.5 इंच और रिजॉल्यूशन HD+ हो सकती है. लावा अग्नि 2 5G के सात 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक, इसे कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी और बैक पैनल पर रियर कैमरे के लिए बड़ा मॉड्यूल मिलेगा. लावा अग्नि 2 5G में मीडियाटेक Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा. इसकी पुष्टि कंपनी की ओर से हो चुकी है. इससे पहले पिछले सप्ताह ही लावा अग्नि 2 5G की डिजाइन लीक हुई थी.
Lava Agni 2 5G के क्या होंगे फीचर्स
लावा अग्नि 2 5G में मीडियाटेक Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा. इसकी पुष्टि कंपनी की ओर से हो चुकी है. इससे पहले पिछले सप्ताह ही लावा अग्नि 2 5G की डिजाइन लीक हुई थी. लावा अग्नि 2 5G को लेकर खबर है कि इसे कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी और बैक पैनल पर रियर कैमरे के लिए बड़ा मॉड्यूल मिलेगा. लावा अग्नि 2 5G में चार रियर कैमरे मिल सकते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 5MP का होगा जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन होगा. फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है.
इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 44W की वायर फास्ट चार्जिंग होगी. फोन में टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. लावा अपनी अग्नी सीरीज के नए फोन की तैयारी कर रहा है. लावा अग्नि 2 5G को जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा, लेकिन उससे पहले लावा अग्नि 2 5G की कीमत लीक हो गई है.
इसे भी पढ़ें: Chat GPT: चीन में चैट जीपीटी के दुरुपयोग का आया पहला मामला, फेक न्यूज़ देने पर एक शख्स गिरफ्तार