Lava Agni 2: 50MP कैमरा और 16GB रैम के साथ आ गया अग्नी 2, जानें फीचर्स और कीमत

Lava Agni 2: देश में स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई स्मार्टफोन निर्मता कंपनी अब नई तकनीक के स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Lava के बेहतरीन स्मार्टफोन अग्नी 2 (Agni 2) की सेल आज से शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको शानदार फीचर्स और जबरदस्त बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी के इस फोन में आपको शानदार स्टारेज भी देखने को मिलेगी. साथ ही इसमें जोरदार कैमरा सेटअप भी लगाया गया है.
Lava Agni 2 Features
आपको बता दें कि Agni 2 में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2220x1080 पिक्सल दिया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध कराया गया है. इस फोन में 8GB रैम दी गई है, साथ ही इसे वर्चुअल रैम के जरिए 8जीबी रैम तक एक्सटेंड किया जा सकता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरोज आती है. साथ ही इसमें 4,700 एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही ये फोन 66 वॉट फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.
Lava Agni 2 Camera
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 2 एमपी का डेप्थ कैमरा प्रदान कराया गया है. साथ ही इसमें 16 एमपी का फ्रंट और सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Lava Agni 2 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत करीब 21,999 रुपए रखी है. इसके साथ ही इस फोन पर ग्राहकों को 2 हजार रुपए का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. इसीलिए अगर आप भी कोई धांसू स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो लावा अग्नी 2 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Huawei Smartphone 5,000mAh बैटरी वाले हुआवेई फोन के सामने Oppo पड़ जाएगा फीका, जानें कीमत