Lava Blaze 2: नया ब्लेज, सबसे तेज स्मार्टफोन आने वाला है बहुत जल्द! 6GB RAM के साथ मिलेगी 5GB वर्चुअल रैम, जानें कीमत

 
Lava Blaze 2: नया ब्लेज, सबसे तेज स्मार्टफोन आने वाला है बहुत जल्द! 6GB RAM के साथ मिलेगी 5GB वर्चुअल रैम, जानें कीमत

Lava Blaze 2: बजट स्मार्टफोन की रेंज में बहुत जल्द लावा ब्लेज 2 लॉन्च होने वाला है. इस फोन का लुक बाकी स्मार्टफोन से काफी हटके है. फोन में 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी. फोन को 11GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है. फोन में 6GB रैम होगी और 5GB वर्चुअल रैम मिलेगी. सोशल मीडिया ट्विटर पर कंपनी ने टीजर जारी किया है. ये नया फोन लावा ब्लेज 5G का अपग्रेडेड वर्जन है. अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक Lava Blaze 2 को सिंगल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा. लावा ब्लेज 2 को 3 कलर में लॉन्च किया जाएगा.

Lava Blaze 2 के क्या हैं फीचर्स

फोन में 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी. लावा ब्लेज 2 को 11GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी. हालाँकि, कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक डेट नहीं बताई गई है. लावा का ये फोन अप्रैल महीने में लॉन्च हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

लावा के फोन में कैसा होगा कैमरा

फोन की डिजाइन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 13MP का होगा और दूसरा लेंस AI होगा. फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा. लावा फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. सोशल मीडिया ट्विटर पर कंपनी ने टीजर जारी किया है.

कितना पावरफुल होगा प्रोसेसर

फोन को Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा. लावा ब्लेज 2 को ग्लास ऑरेंज, ग्लास बैक और ग्लास ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा. फोन में वास्तव में 6 जीबी रैम होगी और 5 जीबी वर्चुअल रैम मिलेगी. ये नया फोन लावा ब्लेज 5G का अपग्रेडेड वर्जन है.

इसे भी पढ़ें: Mivi Commando X9: आ गया 72 घंटे का बैकअप देने वाला ईयरबड्स, मिलेगा ड्यूल RGB लाइट्स का फीचर; जानिए खूबी

Tags

Share this story