Lava Blaze 5G: लावा के स्मार्टफोन लोगों के बजट में होते हैं. इस बार कंपनी ने ज्यादा रैम और स्टोरेज वाल स्मार्टफोन पेश किया है. इससे पहले यह फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध था और अब लावा ब्लेज़ 5G को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट में भी खरीदा जा सकता है. फोन के साथ होम रिपेयर सर्विस भी मिलेगी यानी यदि आपका फोन खराब होता है तो कंपनी घर से ले जाकर रिपेयर करेगी. फिर घर पर डिलीवरी देगी. फोन को ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन कलर में पेश किया गया है. फोन के साथ वाइडलाइन एल1 का भी सपोर्ट है यानी आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के एचडी वीडियो देख सकेंगे.
ये मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित है. इसमें 6GB+3GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम और 128GB ROM है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है. फोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 MP का AI सेंसर है. इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) भी मिलता है.
Lava Blaze 5G की क्या है कीमत
इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. लावा ब्लेज़ 5G की बिक्री कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से 15 फरवरी से होगी.

इसमें 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है. स्मार्टफोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 8 5G बैंड्स के अलावा 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट होगा.
इसे भी पढ़ें: Best 5G Smartphone: कैमरा और स्टोरेज में Oneplus 11 बेहतर है या iQOO 11 स्मार्टफोन? जानिए किसके हैं बेस्ट फीचर्स