Lava Phone: 6GB RAM के साथ लावा लेकर आया बजट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

 
Lava Phone: 6GB RAM के साथ लावा लेकर आया बजट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Lava Phone: कंपनी ने Lava Blaze 1X स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के लिए लॉन्च किया है. हाल फिलहाल में कंपनी ने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जिसमें Blaze 2, Yuva 2 Pro और Lava Agni 2 5G शामिल हैं. कंपनी ने नए बजट फोन को चुपके से लॉन्च किया है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. अगर आप बजट सेगमेंट में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप लावा का ब्लेज 1X स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इसमें आपको वो सारे फीचर्स मिलेंगे जो एक महंगे स्मार्टफोन में होते हैं.

इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आता है. कंपनी ने बजट रेंज में नया फोन लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगा है. इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Lava Phone के क्या हैं फीचर्स

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा एक VGA डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा भी मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. Lava Blaze 1X में 6.5-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है.

स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन- ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू में खरीद सकते हैं. फोन वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है.

इसे भी पढ़ें: iQOO Vs OnePlus Nord: कीमत और फीचर्स के लिहाज से कौन सा स्मार्टफोन्स है बेस्ट? समझें अंतर

Tags

Share this story