लीक हुई सैंमसंग गैलेक्सी S22 और S22 Ultra की डिटेल्स, जानिए डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

 
लीक हुई सैंमसंग गैलेक्सी S22 और S22 Ultra की डिटेल्स, जानिए डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

अगर आप नये साल में नया फ्लैगशिप फोन लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइए, क्योंकि Samsung जल्द ही अपने दो नए फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने वाला है. अब इस फोन के लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन और कलर वेरिएंट के लीक्स सामने आए हैं दरअसल 91Mobiles ने इस फ्लैगशिप फोन के डिजाइन और कलर वेरिएंट की जानकारी शेयर की है.

91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S22 स्मार्टफोन चार कलर वेरिएंट- फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन और पिंक गोल्ड में आएगा. वहीं Galaxy S22 Ultra भी 4कलर वेरिएंट- फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, बरगंडी और ग्रीन में आएगा. उम्मीद है कि ये फ्लैगशिप फोन जनवरी में लॉन्च होगा. हाल ही में आए एक लीक में इस फोन के कलर वेरिएंट और डिजाइन का खुलासा हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

Galaxy S22 और S22 Ultra फीचर्स

लीक हुई सैंमसंग गैलेक्सी S22 और S22 Ultra की डिटेल्स, जानिए डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
Image Credit- 91Mobiles

अपकमिंग Galaxy S22 और S22 Ultra में 6.1-इंच का FHD+ और 6.8-इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ को सपोर्ट करेगा. Galaxy S22 और S22 Ultra में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पावरफुल क्वॉलकॉम Snapdragon 8 जेन 1/Exynos 2200 प्रोसेसर मिल सकता है. ये दोनों फोन 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ आएंगे.

फोटोग्राफी के लिए Galaxy S22 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लैंस और 10MP का टेलिफोटो लैंस मिलेगा. वहीं Galaxy S22 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लैंस, 10MP का टेलिफोटो लैंस और 10MP का पेरिस्कोप लैंस मिलेगा.

बाकि फीचर्स की बात करें तो, Galaxy S22 में 4,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं Galaxy S22 Ultra में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Galaxy S22 और S22 Ultra कीमत

कीमत की बात करें तो, फिलहाल कंपनी ने इन दोनों फ्लैगशिप फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि Galaxy S22 सीरीज की शुरुआती कीमत $800 ( लगभग 60,000 रूपये ) हो सकती है ये सिर्फ अनुमान है बाकि ऑफिशियल जानकारी इसके लॉन्च पर ही मिलेगी. माना जा रहा है कि अपकमिंग Galaxy S22 सीरीज की टक्कर OnePlus 10 और Xiaomi 12 सीरीज के साथ हो सकती है.

यह भी पढें: नये साल का धांसू ऑफर! OnePlus के इस जबरदस्त स्मार्टफोन पर मिल रहा है 8,000 रूपये का डिस्काउंट

Tags

Share this story