Leakproof AC: बाजार में धमाकेदार एंट्री के साथ आया एंटी-लीक टेक्नोलॉजी वाला एसी, जानिए कीमत

 
Leakproof AC: बाजार में धमाकेदार एंट्री के साथ आया एंटी-लीक टेक्नोलॉजी वाला एसी, जानिए कीमत

Leakproof AC: अक्सर लोग पानी टपकने वाले एसी से परेशान रहते हैं. गोदरेज ने एक एंटी लीक टेक्नोलॉजी वाला एसी पेश किया है. इसमें 100% कॉपर कॉइल हैं और जंगरोधी कनेक्टिंग पाइप और एंटी-करोसिव ब्लू फिन्स लगाए गए हैं. इसमें इन्वर्टर टेक्नोलॉजी है. इसे कमरे में लोगों की संख्या के आधार पर सेट किया जा सकता है और ऊर्जा बचाने में मदद करता है. सेट तापमान को मैनेज करने के लिए आई-सेंस टेक्नोलॉजी है जो 52 डिग्री सेल्सियस पर भी कूलिंग करती है.

गोदरेज अप्लायंसेज ने भारत का पहला लीक प्रूफ स्प्लिट एयर कंडीशनर लॉन्च किया है. इसमें एंटी-लीक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इसके लिए पेटेंट भी दायर किया गया है. कई बार घर में मेहमान आते हैं और लीकेज एसी से सभी को दिक्कत होती है.

Leakproof AC की क्या है कीमत

इसकी कीमत 48,900 रुपये रखी गई है. इसमें 100% कॉपर कॉइल हैं और जंगरोधी कनेक्टिंग पाइप और एंटी-करोसिव ब्लू फिन्स लगाए गए हैं. इसमें इन्वर्टर टेक्नोलॉजी है. गोदरेज लीक प्रूफ स्प्लिट एसी 10 साल की इन्वर्टर कंप्रेसर वारंटी के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now

गर्मियां आते ही एसी की डिमांड काफी बढ़ जाती है. बाजार के महंगे एसी आपको खूब मिल जाएंगे जिनमें लीकेज की समस्या बनी रहती है. गोदरेज ने एक बेहतरीन एसी पेश किया है जो लीकप्रूफ़ है. केवल खूबसूरती और शर्मिंदगी ही चिंता की बात नहीं है, बल्कि इससे जुड़ी कई अन्य समस्याएं भी हैं, जैसे दीवार पेंट या वॉलपेपर खराब हो जाना, नीचे प्लग पॉइंट होने पर बिजली के शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. अब गोदरेज लीकेज प्रूफ़ एसी आने से ये समस्या हल हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Noise Smartwatch: हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर वाली स्मार्टवॉच में मिलेंगे 6 कलर, जानें खासियत

Tags

Share this story