आगामी विधानसभा चुनावों में Fake News से लड़ने के लिए ट्विटर ने जारी किए नए फीचर्स, जानें

 
आगामी विधानसभा चुनावों में Fake News से लड़ने के लिए ट्विटर ने जारी किए नए फीचर्स, जानें

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले टि्वटर ने चुनाव संबंधी गलत सूचना से निपटने के लिए सोमवार को कई कदमों की घोषणा की है, जिसमे ट्विटर जल्द ही नए फीचर्स जोड़ने जारहा है. इसमें सबसे पहले भारतीय निवार्चन आयाेग (Indian election commission) और राज्य निर्वाचन आयाेग (State election commission) के साथ मिलकर इलेक्शन इंफॉर्मेशन प्रॉम्प्ट काे छह भाषाओं में शुरू करना, युवाओं के लिए डेमाेक्रेसी अड्डा (Democracy Adda) और राजनीति के क्षेत्र में मशहूर महिला नेताओं की सहायता के लिए वीडियाे सीरीज'Her Political Journey' भी शामिल है.

ताे जानते है इन सब में आखिर हाेगा क्या -

इलेक्शन इंफॉर्मेशन प्रॉम्प्ट’

टि्वटर की तरफ से शुरू किए जा रहे इलेक्शन इंफॉर्मेशन प्रॉम्प्ट छह भाषाओं में हाेगा जिसमें हिंदी, तमिल, अंग्रेजी, बंगाली, मलयाली के साथ असमिया शामिल है. जैसा की नाम से ही स्पष्ट है कि इसका मकसद विधानसभा चुनावाें में आम लाेगाें की भागीदारी प्राेत्साहित करना है.

WhatsApp Group Join Now

जिसके तहत इसमें उम्मीदवाराें की सूची, मतदान की तारिखाें के साथ मतदान केंद्राें और ईवीएम मतदाता पंजीकरण व चुनाव संबंधी अन्य जानकारियाें के बारे में विश्वसनीय और आधिकारिक जानकारी आसानी से हासिल की जा सकेगी. वहीं इसमें 20 से ज्यादा हैशटैग का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

डेमाेक्रेसी अड्डा

मतदान के लिए भारतीय युवाओ में जागरूकता लाने और नागरिक भागीदारी काे बढ़ाने या कहे प्राेत्साहित करने के का काम डेमाेक्रेसी अड्डे पर हाेगा. टि्वटर ने इसके लिए यूथ की आवाज के साथ पार्टनरशिप की है जिससे बहुभाषी युवा चर्चा श्रृंखला चलाई जा सके.

यह सीरिज हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल व मलयालम भाषा में हाेगी और इसमें लैंगिक समानता, राेजगार स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ अन्य मुद्दाें पर युवाओं, सिविल साेसायटी के समहू, प्रतिनिधि उम्मीदवार लाइव वीडियाें सेशंस और ट्टीट चैट कर सकेंगे.

Her Political Journey

राजनीति के क्षेत्र में महिला राजनेताओं की मदद करने के उद्देश्य से वीडियाे सीरिज 'Her Political Journey' फिर से शुरू हाेगी. इसका उद्देश्य भारतीय राजनीति में महिलाओं की भूमिका काे सामने लाना है.

यह वीडियाे सीरीज महिला नेताओं की उनकी निजी राजनीतिक कहानियाें पर आधारित हाेगी. जहां उनकी निजी चुनाैतियाें एवं उससे पार पाने की कहानी सबके सामने लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: पिछले पांच वर्षों में 33 फीसद कम हुआ भारत में हथियारों का आयात, रिपोर्ट में दावा

Tags

Share this story